Mahoba News: शराब ठेके के बाहर युवक का मिला शव, ठेके की शराब का सैम्पल जाँच के लिए भेजा
Mahoba News: 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। शराब ठेके के बाहर शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी टीम भी मौके पर पहुंच गई।
Mahoba News: महोबा में शराब ठेके के बाहर एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। शराब ठेके के बाहर शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी टीम भी मौके पर पहुंच गई। आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा ठेके की शराब का सैंपल लिया गया है तो वही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया इलाके का है जहां पर संचालित देशी शराब के ठेके के बाहर 40 वर्ष के एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस और आबकारी टीम को मिली।
बताया जाता है कि मृतक पप्पू शहर के मोहल्ला सराफीपुरा का रहने वाला है। मृतक पप्पू रेलवे परिसर में ठेके पर सफाई कर्मी था। देशी शराब के ठेके के बाहर अचेत अवस्था पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई।
बताया जाता है कि ठेके के बाहर उसने शराब पी और उसके बाद वह अचेत हो गया। मौके पर पहुंची आबकारी इंस्पेक्टर कनीज़ फातिमा द्वारा अचेत पड़े व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत के पीछे की क्या वजह है यह साफ नहीं हो पा रहा फिर भी एहतियातन ठेके की शराब का सैंपल आबकारी इंस्पेक्टर ने लेते हुए जांच के लिए भेजा है तो वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।