Lucknow Accident: 4 दिन बाद गोमती नदी से युवक का शव बरामद, उतराता मिला था महिला था शव
Lucknow Accident: Lucknow Accident: यूपी के लखनऊ में समता मूलक चौराहे के पास गोमती नदी में कार डूबने के मामले में आज 24 दिसंबर 2022 को लापता युवक का शव बरामद हुआ है।;
Lucknow Accident: यूपी के लखनऊ में समता मूलक चौराहे के पास गोमती नदी में कार डूबने के मामले में आज 24 दिसंबर 2022 को लापता युवक का शव बरामद हुआ है। SDRF की टीम ने 4 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मुन्नू यादव का शव निकाला है। बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर रिवरफ्रंट के किनारे कार सवार 4 लोग एक कुत्ते सहित नदी में डूब गये थे। स्थानीय लोगों की मदद् से दो लोगों को निकाल लिया गया था, और कुत्ते की मौत हो गई थी। वहीं, महिला और उसका एक साथी लापता हो गया था। हादसे के बाद से लगातार एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही थीं। 48 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद में 22 दिसंबर को महिला का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन उसका दूसरा साथी लापता था। जिसका शव आज बरामद कर लिया गया है।
जाने क्या है मामला
बता दें कि लखनऊ में मंगलवार (20 दिसंबर 2022) को गोमती रिवर फ्रंट पर कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। हादसा महानगर पेपर मिल कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर हुआ था, कार सवार महिला समेत चार लोग और एक कुत्ता डूब गए थे। इस बीच ड्राइवर और एक युवक तैरकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रिवरफ्रंट पर टहल रहे लड़कों ने रस्सी फेंककर बाहर निकाल लिया था। वहीं, महिला और उसके साथी की तलाश चल रही थी। जो अब पूरी हो गयी है।
नदी से बच निकले युवकों का बयान
लखनऊ जेसीपी पीयूष मोर्डिया के अनुसार एक कार में चार लोग कुत्त के साथ कही जा रहे थे। किसी तरह गाड़ी गोमती नदी में डूब गई। इस हादसे में डूबे लोगों की तलाश की जा रही थी। वहीं, नदी से निकले दो युवकों अभिषेक और दुष्यंत ने बताया कि वह अक्सर कुत्ते को टहालने नदी के किनारे आते थे। लेकिन आज गाड़ी किसी तरह कंट्रोल से बाहर हो गई और संभाल नहीं पाए। इससे कार सीधा नदी में डूब गई। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उनको किसी तरह से बाहर निकाला। जबकि साथी मीना कुमारी और मुन्नु यादव को नहीं निकाला जा सका था।
सीएम ने अधिकारियों को दिए थे निर्देश
सीएम योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज और अफसरों से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे थे।