Sant Kabir Nagar News: फायरिंग और आगजनी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

Sant Kabir Nagar News: पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसने पिस्टल चंदन सिंह नामक एक व्यक्ति से खरीदी थी। कुछ समय पहले आरोपी और उनके साथियों का नसरुद्दीन और खुर्शीद से विवाद हो गया था।;

Report :  Amit Pandey
Update:2025-01-09 17:43 IST

Three arrested for firing, arson; illegal arms and ammo recovered (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पान विक्रेता पर फायरिंग और दुकान में आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 7 जनवरी 2025 को रात करीब 10 बजे हुई, जब आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पान विक्रेता और उसके भाई पर फायरिंग की और बाद में उसकी दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 021/2025 धारा 49, 351(3), 109(1) बीएनएस मामले की जांच करते हुए आरोपियों के नामों का खुलासा किया, जिनमें प्रेमप्रकाश सिंह, दुर्गेश पाल और सुधाकर सिंह उर्फ राणा सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को संतकबीरनगर के एक मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया, जहां से उन्हें अवैध पिस्टल और कारतूस मिले। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसने पिस्टल चंदन सिंह नामक एक व्यक्ति से खरीदी थी। कुछ समय पहले आरोपी और उनके साथियों का नसरुद्दीन और खुर्शीद से विवाद हो गया था। आरोपी प्रेमप्रकाश ने बताया कि घटना के दिन वह और दुर्गेश पाल ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी राणा सिंह ने उन्हें फोन किया। राणा सिंह के कहने पर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोश्त मंडी पहुंचे, जहां नसरुद्दीन को देखकर उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी और बाद में उसकी दुकान में आग लगा दी।

पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में इस तरह के अपराधों को रोकने में मदद मिले।

Tags:    

Similar News