Etawah News: राजपाल यादव की निधन पर सैफई पहुंचे अखिलेश यादव, नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

Etawah News: सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव का आज हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-09 17:23 IST
etawah news

Etawah News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा राजपाल यादव के निधन के मौके पर अपने गांव सैफई में पहुंचे। जहां पर उन्होंने नम आँखों से चाचा राजपाल यादव को श्रद्धांजलि दी इस दौरान मौके पर सपा परिवार मौजूद रहा।

राजपाल यादव के निधन पर सैफई में सपा परिवार

इटावा के सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव का आज हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके इस निधन के बारे में जैसे ही सपा परिवार के लोगों को जानकारी हुई वैसे ही परिवार के लोगों में शोक की लहर जाग उठी।

सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट को शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया था कि आज सुबह चार बजे राजपाल यादव का लंबे इलाज के बाद निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। जब इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोग राजपाल यादव के एक झलक पाने के लिए सैफई में पहुंच गए जहां पर लोगों ने राजपाल यादव के अंतिम दर्शन किए।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चाचा को दी श्रद्धांजलि

चाचा राजपाल यादव के निधन की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को वही तो वह तुरंत सभी कार्यक्रम को रद्द करते हुए सैफई के लिए रवाना हो गए जहां पर उन्होंने अपने चाचा राजपाल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम दर्शन किए।

इस दौरान मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, बदायूं से लोकसभा सांसद अंकुर यादव, फिरोजाबाद से सांसद अक्षय यादव, राजपाल यादव की बेटे और जिला पंचायत अंशुल यादव, मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव, समेत समाजवादी पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता मौके पर मौजूद रहे। वही इस दरमियान भारी संख्या में लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News