Etawah News: सड़क दुर्घटना का शिकार हुई मिनी बस, हादसे में एक की मौत, 21 घायल
Etawah News: मिनी बस में 26 लोग सवार थे, जो नोएडा-दिल्ली के बताए जा रहे हैं। सभी लोग मिनी बस के सहारे प्रयागराज की महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे।;
सड़क दुर्घटना का शिकार हुई मिनी बस (photo: social media )
Etawah News: इटावा में नेशनल हाईवे 2 पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी मिनी बस
इटावा में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा ओवरब्रिज के सोमवार की देर रात तकरीबन 1:00 बजे के करीब 1 मिनी बस दुर्घटना का शिकार होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। घटनास्थल पर जब पुलिस मौके पर पहुंची देखा एक मिनी बस दुर्घटना का शिकार हुई खड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मिनी बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करने का काम किया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि 21 के करीब लोग घायल हो गए।
नोयडा-दिल्ली से महाकुंभ जा रही थी मिनी बस
मिनी बस में 26 लोग सवार थे, जो नोएडा-दिल्ली के बताए जा रहे हैं। सभी लोग मिनी बस के सहारे प्रयागराज की महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से मिनी बस चालक का संतुलन बिगड़ा और उसके बाद बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।
घटना को लेकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मिनी बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें कई लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल में पहुंचने का काम किया। जिसमे से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटना में एक की मौत हुई है जबकि एक की हालत गंभीर थी जिसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका बेहतर इलाज किया जाएगा।