Muzaffarnagar News: फर्जी ओयो होटल पर प्रशासन का छापा, मचा हड़कंप!

Muzaffarnagar News: एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने मीडिया को जानकारी दी कि यह होटल सराय एक्ट के तहत पंजीकरण प्राप्त था, लेकिन ओयो होटल की तरह उसे चलाया जा रहा था। यह एक गंभीर धोखाधड़ी थी, जिसके चलते होटल को तत्काल बंद कर दिया गया।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2025-01-09 18:18 IST

फर्जी ओयो होटल पर प्रशासन का छापा, मचा हड़कंप! (social media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में आज प्रशासन ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया, जब एसडीएम मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने शाहबाजपुर तिगाही गांव में स्थित एक फर्जी ओयो होटल पर छापेमारी की। यह होटल ओयो नाम से संचालित हो रहा था, जबकि असल में यह एक फर्जी होटल था, और इस पर अनैतिक गतिविधियों का आरोप था।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी को इलाके में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ होटल ओयो के नाम पर चलाए जा रहे हैं और वहां अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इन शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने पुलिस के साथ होटल पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पांच लड़कियां और चार लड़के पकड़े गए, जो होटल में मौजूद थे। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने मीडिया को जानकारी दी कि यह होटल सराय एक्ट के तहत पंजीकरण प्राप्त था, लेकिन ओयो होटल की तरह उसे चलाया जा रहा था। यह एक गंभीर धोखाधड़ी थी, जिसके चलते होटल को तत्काल बंद कर दिया गया। एसडीएम ने यह भी कहा कि आगे इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर क्षेत्र में कोई अन्य होटल इसी तरह फर्जी तरीके से चल रहा है, तो उस पर भी छापेमारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के होटल और उनके संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि यह होटल केवल अनैतिक गतिविधियों के लिए नहीं, बल्कि कई अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहा था। होटल के पास न तो कोई वैध लाइसेंस था, न ही इसके पास आवश्यक दस्तावेज थे, और न ही इसे ओयो होटल की मान्यता प्राप्त थी। एसडीएम जौहरी ने स्पष्ट किया कि ऐसी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन हर हाल में सख्त कार्रवाई करेगा।

मोनालिसा जौहरी ने अंत में कहा कि प्रशासन इस प्रकार की घटनाओं पर लगातार नजर रखेगा और क्षेत्र में अन्य किसी भी गलत गतिविधियों का खुलासा होते ही उसी तरह से छापेमारी की जाएगी। प्रशासन की यह कार्रवाई इलाके में एक सकारात्मक संदेश दे रही है और लोगों को यह विश्वास दिला रही है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है।

Tags:    

Similar News