लाखों के कर्ज से परेशान होकर किसान ने खुद को मारी गोली

जिला रामपुर में एक किसान ने लाखों के कर्ज से परेशान होकर अपनी लाइसेंस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमोटम के लिए भेजा है।

Update: 2017-01-10 15:30 GMT

रामपुर : जिला रामपुर में एक किसान ने लाखों के कर्ज से परेशान होकर अपनी लाइसेंस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमोटम के लिए भेजा है।

क्या था मामला?

-जिला रामपुर के थाना शहजादनगर के क्षेत्र मौलागढ़ की घटना है।

-वहां के रहने वाले मोहम्मद रफी किसान हैं।

-मोहम्मद रफी ने खेती के सिलसिले में ही समितियों और विभिन्न बैंकों से करीब 6 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था।

-पिछले 1 साल से बैंक और समितियों से करीब 6 लाख रूपये कर्ज वापिस अदायगी के लिए दबाव बना रहे थे।

-लाखों के कर्ज के चलते पिछले काफी दिनों से किसान मोहम्मद रफी काफी परेशान थे।

-कहीं से भी रूपयों का इंतेजाम नहीं होने के कारण और बैंकों और समितियों के दबाव के चलते मोहम्मद ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से अपने को गोली मार ली।

-घटना के चलते परिवार और गांव के लोग सकते में आ गए।

-अचानक हुए हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

-सूचना पाकर थाना शहजादनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉटम के लिए जिला अस्पताल की मौर्चरी भिजवाया।

Tags:    

Similar News