Shravasti News: डायट इकौना पर कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Shravasti News: श्रावस्ती में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना में शनिवार को पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Update: 2024-09-07 16:56 GMT

डायट इकौना पर कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: Photo- Newstrack

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना में शनिवार को पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों से आठ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम समन्वयक प्रवक्ता ईश्वरचंद्र विद्‌या सागर ने बताया कि इकौना डायट प्राचार्य सन्तोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पंचम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण सम्बन्धी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ,जिसमें परिषदीय विद्यालयों के पाँचो ब्लॉक के आठ शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इनको किया गया चयनित किया गया

उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डली के सदस्यों विनय कुमार यादव (सहायक अध्यापक) राजकीय हाई स्कूल शिवबालक पुरवा, हरिहर पुररानी, अंजूलता (सहायक अध्यापक) राजकीय हाईस्कूल स्कूल दिकौली गिलौला, ममता विमल (सहायक अध्यापक) महामाया राजकीय इंटर कालेज इकौना श्रावस्ती ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक स्तर हेतु भाषा विवेक पटेल (सहायक अध्यापक) उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर इकौना, प्राथमिक स्तर में भाषा हेतु खुशनुमा सिद्‌दीकी (सहायक अध्यापक) प्राथमिक विद्यालय गोपाला सराय जमुनहा, गणित हेतु पल्लवी (सहायक अध्यापक) प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर गिलौला को राज्य स्तर पर प्रतिभाग हेतु चयनित किया गया।


कार्यक्रम प्रभारी व डायट प्रवक्ता ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को धन्यवाद प्रदान करने के साथ ही साथ राज्य स्तर हेतु चयनित अध्यापकों को अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।

टीएलएम TLM का प्रयोग शिक्षण कार्य को बनायें रोचक

डायट प्रवक्ता गिरीश मिश्र ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम इस प्रकार के टीएलएम TLM का प्रयोग शिक्षण कार्य में करें तो शिक्षण प्रक्रिया को बहुत ही रोचक सरल एवम उत्साहवर्धक बनाया जा सकता है । इस दौरान डायट प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह, दिव्य प्रताप , जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश यादव , इमरान अहमद ,कनिष्ठ लिपिक धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार ,अध्यापक शुभम पाठक , स्वाती सिंह, निष्ठा दीक्षित, हाकिम सिंह , नीतू प्रशिक्षु -उन्नति , गरिमा , मानसी, रानी, अंकिता , स्नेहा , कोमल , प्रियांशी , जावेरिया , सौरभ ,मोनू , सूरज ,शुभम , रोबिन आदि मौजूद रहे हैं ।

Tags:    

Similar News