प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को लेकर सक्रिय हुई योगी सरकार

Update:2018-03-06 22:04 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने के लिए बुंदेलखंड सहित अन्य जिलों में उपयुक्त स्थान जल्द से जल्द चिह्न्ति करने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के आवश्यक कार्य हर हाल में तीन महीने में पूरे होने चाहिए। लालबहादुर शास्त्री भवन में मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार के सचिव, रक्षा उत्पाद डॉ. अजय कुमार व केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा निजी निवेशकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।

ये भी देखें : जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन कॉरीडोर

उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर को यथाशीघ्र विकसित करने के लिए निवेश के इच्छुक उद्यमियों से सम्पर्क कर कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने में निजी सेक्टर के निवेशकर्ताओं को आमंत्रित कर नियमानुसार सुविधाएं दिलाने की कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाए।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया, "प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेशकर्ताओं को औद्योगिक नीति के अनुसार प्रदेश हित में अनेक योजनाओं के तहत नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजनाएं हैं।"

Tags:    

Similar News