दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता का बेटा BJP में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चुनाव से पहले इसे कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चुनाव से पहले इसे कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।
जर्नादन द्विवेदी कांग्रेस के काफी बड़े नेता माने जाते हैं। उनके बेटे के द्वारा चुनाव से ऐन वक्त पहले पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। तो वहीं जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर वह बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो वह उनका अपना फैसला है।
यह भी पढ़ें...कोरोना पर सरकार का बड़ा ऐलान: उठाया ये सख्त कदम
बता दें कि कुछ समय पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार जर्नादन द्विवेदी ने मोदी की तारीफ की थी जिसके बाद पार्टी में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पार्टी में उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
यह भी पढ़ें...गृह मंत्रालय का ऐलान: NPR के अपडेशन में कागजात की जरूरत नहीं
उनके बयान पर पार्टी में काफी ज्यादा हंगामा इस वजह से भी हुआ था, क्योंकि उन्हें कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी का काफी करीबी माना जाता रहा है। जर्नादन द्विवेदी ने यह मोदी की तारीफ वाली इंटरव्यू एक वेबसाइट को दी थी। साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी।