स्वाईन फ्लू के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, एक दिन में 3 मरीज, एक की हालत नाजुक
यूपी के शाहजहांपुर में स्वाईन फ्लू के बाद अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। यहां पिछले 24 घंटे मे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर मे तीन डेंगू के
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में स्वाईन फ्लू के बाद अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। यहां पिछले 24 घंटे मे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर मे तीन डेंगू के मरीज पाए गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको डॉक्टर रेफर करने की बात कर रहे है।
ये भी पढ़ें... हेल्थ मिनिस्टर ने नर्स से कहा-पहले अपॉइंटमेंट लेकर आओ फिर अपनी बात कहो
ये है मामला
- शाहजहांपुर में वायरल बुखार से पिछले 32 दिनों मे 28 बच्चो की जान जा चुकी है। लेकिन सीएमओ इसे समान्य बुखार बताकर बात टाल देते हैं।
- इस बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने क्या तैयारी की है इसका कोई जवाब उनके पास नही है।
- वहीँ अब डेंगू के तीन मरीज आने से जिला अस्पताल मे हड़कंप मच गया।
- 24 घंटे मे डेंगू के तीन मरीज ट्रामा सेंटर आए जिनमें से साबरा नाम की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
- डेंगू के लक्षण की पहली पहचान प्लेटलेट्स कम होना होता है।
क्या कहते हैं डॉक्टर?
- डाक्टर मेहराज अहमद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन मरीजो में डेंगू के लक्षण पाए गए है।
- इसमें साबरा नाम की मरीज की हालत काफी ज्यादा नाजुक बनी हुई। उसे रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
- उनका कहना है कि डेंगू के लक्षण की पहली पहचान प्लेटलेट्स का कम होना है।