अब सहारनपुर में शुरू हुआ डेंगू का प्रकोप, पांच वर्षीय बच्ची की मौत, हड़कंप

Update:2018-10-14 17:45 IST

सहारनपुर: नगर में व्याप्त बुखार का कहर चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को डेंगु बुखार से पीडि़त पांच वर्षीय मासूम बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक सप्ताह में बुखार से हुई मौत का यह दूसरा मामला है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।

मासूम की गई जान

देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव साखन कला निवासी कपित की पांच वर्षीय मासूम पुत्र आक्षी पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीडि़त थी। बताया जाता है कि रक्त जांच में डेंगु की पुष्टि होने पर किशोरी को देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर रविवार को मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डेंगु बुखार का शिकार बनी पांच वर्षीय मासूम के पिता कपिल ने बताया कि बुखार का कहर चरम पर है। गांव में अभी भी दर्जनों लोग डेंगु समेत अन्य बुखारों से पीडि़त हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। यदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते इस घातक बुखार की रोकथाम को प्रभावी कदम उठा लिये जाते तो शायद आज उसे यह दिन न देखना पड़ता। बता दें किचार दिन पूर्व खेड़ा मुगल गांव निवासी सुदेश पाल की भी बुखार से ग्रस्त होने के कारण मौत हो गई थी। वहीं करीब पंद्रह दिन पूर्व दारुल उलूम वक्फ के छात्र ने भी बुखार के चलते दम तोड़ दिया था। वहीं एक सप्ताह के भीतर बुखार से दूसरी मौत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।

एसडीएम ऋतु पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News