Pratapgarh News: उप मुख्यमंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश

Pratapgarh News: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

Update:2023-04-04 04:41 IST
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतापगढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा की- (Photo- Newstrack)

Pratapgarh News: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु व्यापक भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की नीतियों के अनुसार पहुंचाना सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार विकास परक योजनाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे कोई

उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरती जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। जन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाये तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है अथवा किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई जन शिकायत प्राप्त होती है तो सभी अधिकारी उसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरे सम्मान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें।

इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू धरातल पर उतारे जाएं

उप मुख्यमंत्री ने उद्योग स्थापना की समीक्षा में कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद प्रतापगढ़ में कुल 116 उद्यमियों द्वारा 16034.20 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं, जिन्हें शीघ्र अतिशीघ्र धरातल पर उतारा जाये। उद्योग स्थापना में यदि किसी उद्यमी को भूमि की उपलब्धता, विद्युत सम्बन्धी समस्या आ रही हो तो उसका प्राथमिकता पर निस्तारण करते हुये उद्योग स्थापित कराया जाये। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्रामों/वार्डो में कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये कहा कि पुरानी स्वीकृत 108 परियोजनाओं पर जो भी दिक्कते हैं, उन्हें दुरूस्त करा लिया जाये तथा जनपद में जो भी पुरानी पेयजल परियोजनायें हैं, उन्हें 10 अप्रैल तक चालू करा दिया जाये।

कानून-व्यवस्था रहे दुरुस्त

उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा पुलिस अधीक्षक से अपराध नियंत्रण पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि विवेचना हेतु लम्बित मामलों में यथाशीघ्र विवेचना कर चार्जशीट लगायी जाये जिससे पीड़ित को न्याय एवं अपराधी को सजा दिलायी जा सके।

ये लोग रहे मौजूद

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी डा नितिन बंसल ने उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उनका सम्बन्धित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, विधायक बाबागंज विनोद सरोज, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, पूर्व विधायक धीरज ओझा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News