KGMU पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, प्रांगड़ में आने वाले मरीजों को तुरंत अटेंड करने के दिए निर्देश
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव (lord parshuram birthday) पर कलाम सभागार में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद थे।;
Lucknow News: उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने रविवार को केजीएमयू (KGMU) में कहा कि हम सभी लोगों को एक होकर, पूरे प्रदेश को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाना है। और, वहां पर उपस्थित सभी जूनियर, सीनियर डॉक्टरों से आग्रह करते हुए बोले कि आप सभी के समक्ष जो भी पेशेंट आए, उसे अपने परिवार का सदस्य समझकर, उनको भगवान समझकर, उनकी सेवा करें। आप सभी लोग यह तय करें कि आप के प्रांगण में कोई भी मरीज आता है, आप उसको तुरंत अटेंड करें। उसकी जो भी समस्या हो, उसे जल्द से जल्द निस्तारित करें।
सनातन परंपरा व मानसिक स्वास्थ्य (mental health) पर संगोष्ठी
बता दें कि डिप्टी सीएम किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव (lord parshuram birthday) पर कलाम सभागार में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद थे। जहाँ भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह और सनातन परंपरा व मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम था। केजीएमयू पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके ओर कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी भी मौजूद थे।
मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटवाया
इससे पूर्व, उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि लोहिया संस्थान में मीडिया पर लगे प्रतिबंध संबंधी आदेश को वापस ले लिया गया है।
ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि मैंने निदेशक (DrRMLIMS), लखनऊ को मीडिया पर लगे प्रतिबंध के ऑर्डर को तत्काल निरस्त कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु जरिये दूरभाष निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में संस्थान की ओर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए मीडिया पर लगे प्रतिबंध के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।