Sonbhadra News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, अधिवक्ताओं के मुफ्त इलाज की कराई जाएगी व्यवस्था

Sonbhadra News: उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के मुफ्त इलाज के लिए जिला अस्पताल से लेकर प्रदेश भर के अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराया जाएगी। कहा कि जिला न्यायालय भवन निर्माण समेत सोनभद्र जिले की विभिन्न समस्याओं के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संबंधित विभाग के सचिव से विचार कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।;

Update:2023-02-06 19:36 IST

Deputy CM Brajesh Pathak said advocates free treatment

Sonbhadra News: जिला कचहरी परिसर में सोमवार को आयोजित शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि शीघ्र ही जिला न्यायालय भवन एवं अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण का कार्य कराया जाएगा। वह बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के मुफ्त इलाज के लिए जिला अस्पताल से लेकर प्रदेश भर के अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराया जाएगी। कहा कि जिला न्यायालय भवन निर्माण समेत सोनभद्र जिले की विभिन्न समस्याओं के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संबंधित विभाग के सचिव से विचार कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विशिष्ट अतिथि आल इंडिया बार काउंसिल सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि, अधिवक्ता कूपन के माध्यम से प्रतिदिन अधिवक्ता सरकार को बड़ा राजस्व देता है, लेकिन उस धन के लिए अधिवक्ता मोहताज है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें सरकार कुछ न दे सिर्फ मेरे अधिवक्ता कूपन का जो सरकार के पास राजस्व पड़ा है वहीं वापस कर दिया जाए तो अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि जिला जज अशोक कुमार यादव ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या जिला न्यायालय के भवन निर्माण एवं वकीलों के बैठने के लिए चैंबर निर्माण की है जिसे डिप्टी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण कराए जाने का भरोसा दिया है, यह शुभ संकेत है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों से पूर्व की भांति बार - बेंच का संबंध बनाए रखने की अपेक्षा की। विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल सदस्य राकेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल सदस्य विनोद पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए।

इन-इन मांगों को लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डिप्टी सीएम को सौंपा। जिसमें जिला न्यायालय के भवन निर्माण, अधिवक्ता चैंबर निर्माण, वकीलों को आयुष्मान योजना से जोड़े जाने, 10 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा, वकीलों के खाते में 5 लाख रूपये दिलाए जाने की मांग शामिल है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूली बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक को शपथ दिलाई। उसके बाद विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया। अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। संचालन रामचंद्र मिश्र ने किया।

जिला जज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संजय हरि शुक्ला, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजीव कुमार त्यागी, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एहसानुल्लाह खान, एडीजे सत्यजीत पाठक, एडीजे आशुतोष कुमार सिंह, सीजेएम सूरज कुमार मिश्र, प्राचार्य डाक्टर गोपाल सिंह, एल्डर कमेटी अध्यक्ष कृपा नारायण मिश्र, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सीपी द्विवेदी,विनोद चौबे, राजबली चौबे, भोला सिंह यादव, मार्तंड प्रसाद मिश्र, बी सिंह, प्रभाकर राम पाठक, रमेश राम पाठक, रमेश चंद्र मिश्र, राकेश शरण मिश्र, चंद्रपाल शुक्ल आदि मौजूद रहे।

यह है सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणीः

अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर तेजामणि पांडेय व दीपक कुमार केशरी, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे गिराजाशंकर दुबे उर्फ अनिल कुमार द्विवेदी व प्रदीप कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव प्रशासन गीता गौर, संयुक्त सचिव प्रकाशन शादाब आलम, संयुक्त सचिव पुस्तकालय रितेश कुमार मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ मानिंद त्रिपाठी, सुशील कुमार चौबे, महेंद्र प्रताप सिंह, गोविंद प्रसाद मिश्र, सुनील कुमार व दिनेश धर दुबे, कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ अखिलेश कुमार मिश्र, रमाशंकर चौधरी, कपिल कुमार, आशुतोष पाठक, संजय कुमार पांडेय।

Tags:    

Similar News