DDU पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, किया कमेटी हॉल का उद्घाटन
गोरखपुर दीन दयाल विश्व विद्यालय पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने नवीनीकृत
गोरखपुर: गोरखपुर दीन दयाल विश्व विद्यालय पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने नवीनीकृत कमेटी हॉल का उद्घाटन किया। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो, विजय कृष्ण सिंह समेत यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किये गए थे।
क्या बोले डिप्टी सीएम?
- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की शिक्षा के स्तर को सुद्धृण करना हमारे सरकार की प्राथमिकता है।
- हमने जितने भी वायदे किये थे अपने घोषणा पत्र में उन सभी को हम एक एक कर के पूरा रहे है।
- इन 4, 5 महीनों में जितना कार्य योगी सरकार ने है किया है उतना कार्य पिछली सरकारों ने 15 सालों में भी नहीं किया।
- समय के साथ शिक्षा पद्दति में काफी बदलाव हुआ है।
और क्या बोले डिप्टी सीएम?
- वही डिप्टी सीएम ने कहा की ई लाइब्रेरी सिस्टम को शुरू करें, विश्वविद्यालय में शोध पीठ बनाये, विश्वविद्यलाओ में समन्वक परिषद् बने, जिसमे शिक्षक, छात्र, छात्राएं, कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में कार्य करे जो विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए सुछाव दे।
- हमारी सरकार पदोन्नित से रिक्त पदों को भरने का प्रयास कर रही है।
- स्वकेंद्र परीक्षाएं नहीं होंगी, परीक्षा के दौरान प्रबंध समिति के लोग 200 मीटर के दायरे में ना आएं।
- योगी सरकार में परीक्षा की सुचिता के लिए सीसीटीसी कैमरे लगवाए जाएंगे, नकल के ठेकेदार अब नक़ल का ठेका इस सरकार में नहीं ले पाएंगे।
- वही विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव लीनदोह कमिटी के अनुसार ही होगा,
- दीनदयाल शोधपीठ हर विश्वविद्यालय में हो इसके लिए 50 लाख रुपए हर विश्वविद्यालय को दिया है।
- सड़क, बिजली और पानी की जहां समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी।
- सरकार अक्टूबर 2018 से 24 घण्टे बिजली मुहैया कराएगी।