Bulandshahr News: खुर्जा के ग्रामीण क्षेत्र में 11 करोड़ के होंगे विकास कार्य

Bulandshahr News: खुर्जा ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम में 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Report :  Sandeep Tayal
Update: 2024-02-26 12:12 GMT

कार्यक्रम में 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण source: newstarck  

Bulandshahr News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को बुलंदशहर की जिला पंचायत साकार करने में जुटी हुई है। बुलंदशहर की जिला पंचायत के अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया ने कहा है खुर्जा के ग्रामीण क्षेत्र में 11 करोड़ रुपयों का विकास कार्य होगा।

3.5 करोड़  विकास कार्यों का लोकार्पण 

खुर्जा ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम में 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीँ अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया बताया कि खुर्जा विधान सभा क्षेत्र में जिला पंचायत अपने ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए 11 करोड़ रुपए के विकास कार्य करा रहा है।

हो रहे कई विकास कार्य

उत्तर परदेश की सर्वाधिक शिक्षित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि आज खुर्जा ब्लॉक में 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। इन कार्यों के पूरे होने से कई गावों तक पहुंचना सुगम होगा। इतना ही नहीं जल्द ही लगभग 11 करोड़ के कार्यों से खुर्जा विधानसभा में विकास की बयार बहेगी। जिला पंचायत के द्वारा खुर्जा विधानसभा में 11 करोड़ से अधिक के हुए जनता के हित के कार्य पूरे हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि असली भारत गांवों में बसता है और ग्रामीणों के जीवन को सुगम बनाना ही सरकार और जिला पंचायत का लक्ष्य है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र चौधरी, कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोलंकी, मनोज प्रधान, बिशन चौधरी, सुदेश प्रधान, प्रवेश तेवतिया, रोहतास मास्टर, राधे श्याम, संजय शर्मा, राकेश प्रधान, राजू फोजी उपस्थित रहें।

यूपी की पहली ISO सर्टिफाइड जिला पंचायत

बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया ने बताया कि बुलंदशहर जिला पंचायत को गुणवत्ता युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य कराने ISO सर्टिफिकेट ISO 14001:2015 के साथ साथ ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। बुलंदशहर जिला पंचायत ISO सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली जिला पंचायत बनी है।

Tags:    

Similar News