बर्खास्त मंत्री शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, पूछा- सदन में कहां बैठूंगा मैं ?

विधानसभा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री शिवपाल अब सिर्फ विधायक रह गए हैं। मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद विधानसभा में सीएम के बगल वाली उनकी कुर्सी भी जाती रही। इसलिए अब उनकी चिंता यह है कि इस बार आगामी सत्र में वह कहां बैठेंगे।

Update:2016-12-17 21:16 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर पूछा है कि सदन में वह कहां बैठेंगे। कभी सदन में मुख्यमंत्री के बगल की सीट पर बैठने वाले प्रदेश के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री के चाचा दुविधा में हैं कि सदन में उनकी सीट कहां होगी। क्योंकि मंत्री के रूप में मिली उनकी कुर्सी छिन चुकी है।

विस अध्यक्ष को लिखा पत्र

-उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

-कभी प्रदेश और विधानसभा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री शिवपाल अब सिर्फ विधायक रह गए हैं।

-मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद विधानसभा में सीएम के बगल वाली उनकी कुर्सी भी जाती रही।

-इसलिए अब उनकी चिंता यह है कि पिछले दो दशक से आगे की सीट पर बैठने के बाद इस बार आगामी सत्र में वह कहां बैठेंगे।

-अपनी इसी चिंता को सत्र शुरू होने से पहले ही दूर करने के लिए पूर्व मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद को पत्र लिखा है।

-उन्होंने पत्र लिख कर पूछा है कि मेरी सीट अब कहां होगी?

-लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के फिलहाल विदेश यात्रा पर होने के कारण उन्हें जवाब नहीं मिला है।

पीछे बैठेंगे ?

-मुलायम सिंह यादव की सपा सरकार और बाद में अखिलेश यादव की सरकार में भी वह लंबे समय तक कद्दावर मंत्री के रूप में सीट संभालते रहे हैं।

-यहां तक कि मायावती की सरकार में भी वह नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से सदन में आगे ही बैठते रहे हैं।

-लेकिन शायद पहली बार अब उन्हें पीछे बैठना पड़े

-नियमों के अनुसार विधानसभा में पंक्ति का निर्धारण वरिष्ठता के आधार पर होता है, जहां कई नेता शिवपाल से वरिष्ठ हैं।

-अब उनकी स्थिति तभी स्पष्ट होगी, जब विधानसभा अध्यक्ष विदेश दौरे से लौट कर उन्हें बैठने के लिए कोई जगह बताएं।

Tags:    

Similar News