Chitrakoot News: नीति आयोग के जिला समन्वयक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Chitrakoot Accident News: प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद चित्रकूट जा रहे नीति आयोग (NITI Aayog) के जिला समन्वयक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। इलाज के दौरान दमतोड़ दिया;
Chitrakoot News: प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद चित्रकूट जा रहे नीति आयोग (NITI Aayog) के जिला समन्वयक अज्ञात वाहन की टक्कर (unknown vehicle collision) से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल पहुंचा। इलाज के दौरान जिला समन्वयक ने दम तोड़ दिया।
बिहार प्रांत गया जनपद (Gaya District) के थाना विष्णुपद घुघड़ी टाड निवासी नवल किशोर सिंह (Naval Kishore Singh) के 23 वर्षीय पुत्र पीयूष राज चित्रकूट में नीति आयोग के जिला समन्वयक के तौर पर काम कर रहे थे।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताते हैं कि शनिवार को वह कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन मंत्री (tourism minister) की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके बाद देर शाम वह बाइक से देवांगना-हनुमानधारा मार्ग होते हुए चित्रकूट जा रहे थे। बताते हैं कि चौकी सीतापुर क्षेत्र (Chowki Sitapur Area) के गढ़ीवा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
इलाज दौरान जिला समन्वयक की मौत
आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर इलाज दौरान जिला समन्वयक ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर सीडीओ अमित आसेरी, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह व नीति आयोग के नोडल मोहम्मद यूनुस आदि समेत अधिकारी व कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंच गए। मौत के बाद मृतक के परिवार को सूचना दी गई है।
रविवार को सुबह पीयूष के पिता समेत परिजन मुख्यालय पहुंच गए। पिता के मुताबिक पीयूष की शादी नहीं हुई थी। वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति का था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।