मोहल्लों में गाडियों से डोर-टू-डोर की गयी घरेलू वस्तुओं की आपूर्ति

डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में जवनोपयोगी वस्तुये तथा -राशन, किराना, मसाला, तेल, रिफाइड सहित रसोइ् घर से सम्बंधित सामान व सब्जियों का आपूर्ति डोर-टू-डोर गाडियों के माध्यम से आपूर्ति की गयी।;

Update:2020-03-25 19:04 IST

मिर्ज़ापुर: प्रशासन के निर्देश पर कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए जिले में लाकडाउन किया गया है। जिसका डीएम सुशील कुमार पटेल व एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने सुबह 7 बजे से ही नगर के विभिन्न मोहल्लों पर में भ्रमण कर बन्द का जायजा लिया।

इस दौरान इक्का-दुक्का लोग अपने घरों के सामने बाहर बैठे मिले। जिनको घर के अन्दर रहने की सलाह दी गयी। हिदायत देते हुए कहा गया कि दुबारा यदि कोई बाहर पाया जायेगा तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अपने भ्रमण के दौरान डीएम रमईपट्टी, रोडवेज, रेलवे स्टेशन संगमोहाल, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, इमामबाडा, मुसफ्फरगंज, बसही होते हुये विन्ध्याचल में जाकर विन्ध्यवासिनी का मंदिर प्रांगण व गलियो का भी भ्रमण कर जायजा लिया।

नगरों में घूम कर घर-घर पहुंचा रहे सब्जी, चावल, दाल, आटा

डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में जवनोपयोगी वस्तुये तथा -राशन, किराना, मसाला, तेल, रिफाइड सहित रसोइ् घर से सम्बंधित सामान व सब्जियों का आपूर्ति डोर-टू-डोर गाडियों के माध्यम से आपूर्ति की गयी। इस दौरान दोपहर 12 बजे के आस-पास 38 वार्डो के लिये 19 गाडियों किराना व राशन तथा 15 गाडियां सब्जी के लिये रवाना हुयी। जिस पर अधिकतम दो से चार लोग इकट्ठा होकर सामान को लेकर पुनः अपने घरों में चले जा रहे है।

ये भी देखें: लो भैया 83 डाक्टर खतरे ! कोरोना से बचना है तो घर में ही रहना है

लगातार मोहल्लों को किया जा रहा सेनेेटाइज

इसी दौरान डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व अन्य नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को निर्देषित किया गया। वे मोहल्लों को सेनेटाइजेसन काराया जाये। जिसके क्रम में ईओ ने मुकेरी बाजार में सेनेटाइजेसन कराया गया। जहां पर डीएम द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सेनेटाइजेसन कराया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा भी नगर में भ्रमण कर बन्द के दौरान कानून व शांति व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान गाडियों के पीए सिस्टम से एनाउंस किया गया । लोग अपने घरों में रहे ताकि कोरोना जैसे महामारी को भारत से भगाया जा सके।

घरेलू सामान को ले आ रही गाड़ियों पर कोई प्रतिबन्ध नही

इस दौरान डीएम द्वारा एक आदेश जारी कर कहा गयाकि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत पूर्व में जारी सम्पूर्ण लाकडाउन निषेधाज्ञा के क्रम में घरेलू उपयोग की सामग्रियों गेहू, चावल, बेसन, मैदा, दाल, तेल, घी, डालडा, रिफाइन्ड, साबुन, टूथपेस्ट, समस्त प्रकार के मेवा, आलू,समस्त प्रकार की सब्जिया व समस्त प्रकार के फल, दूध तथा समस्त प्रकार के पेट्रोलियम पदार्थ, एलपीजी, पशुओं के चारा से सम्बंधित पशु आहार, भूसा, चिकित्साकीय उपकरण सामग्रयिों, दवाओं, सोडियम हाइपोक्लोराइड, क्लोरीन, ब्लीचिंग पाउडर, तथा अन्य प्रकार के कैमिकल्स, जो फर्स क्लीनर सेनेटाइजर में प्रयोग किये जाने वाले हैं।

ये भी देखें: नहीं बच पाया: कोरोना ने हिला दी सत्ता, शाही परिवार पर खतरा

मालवाहक वाहनों का परिचालन होता रहेगा

इनकी गाडियों को जिले के बार्डर जिले के अन्दर लाने-ले जाने हेतु प्रतिबन्ध निशेधाज्ञा से पूर्णतया मुक्त किया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये। राष्ट्रीय राजमार्गो पर इस प्रकार के मालवाहक वाहनों का परिचालन में लाकडाउन के दृष्टिगत कोई कठिनाई न होने पाये।

उन्होंने अपने आदेश में कहा कि उपरोक्त सामानों का परिवहन करने वाले किसी भी वाहन को जिले के अन्दर अपने जाने से या जिले के अन्दर से ले जाने से न रोका जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये।

डीएम ने जिले के सभी नागरिकों से अपील भी किया हैे। इस दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोरोना वायरस का इलाज मात्र बचाव ही है।

Tags:    

Similar News