UP Vegetable Price Today: दिवाली पर सब्जियां हुईं धड़ाम, प्याज पहुंचा इस भाव, हरी सब्जियां 20 से 30 रुपये सस्ती, जानें नए रेट्स

UP Vegetable Price Today 12 November 2023: प्रदेश की मंडी में प्याज की नई आवक शुरू होने से इसके बढ़े भाव में कुछ गिरावट आई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

Report :  Viren Singh
Update: 2023-11-12 01:00 GMT

UP Vegetable Price Today (सोशल मीडिया) 

UP Vegetable Price Today 12 November 2023: आज पूरे देश में दिवाली पर्व बड़े धूम धान से मनाया जा रहा है। पूरे लोग रौशन और सुख समृद्धि के त्यौहार हर्षोल्लास में डूबे हैं। बाजारों में हर तरह पर सामना खरीदने को लेकर लोगों की बढ़ी लगी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस दिवाली भले ही त्योहारों में उपयोग होने वाले सामान महंगे हो गए हों, लेकिन लोगों को चेहरों पर खरीदारी को लेकर जरा सी भी सिकन नहीं दिख रही है। दिवाली पर्व हो और घरों में स्वादिष्ठ पकवान न बने...ऐसा हो नहीं सकता है। ऐसे में आज लोगों को सब्जियों के भाव से भी हल्की राहत मिली है। प्रदेश की मंडियों में सब्जी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। सूबे में धनतेरस से सब्जियों के भाव में हल्की गिरावट होने शुरू हुई है, जो आज तक जारी है। मंडी में अधिकांश सब्जियां कुछ सस्ती हुई हैं। इसमें सबसे बड़ी राहत लोगों को प्याज के भाव से मिली है।

इस सब्जी के भाव में आई तेजी

प्रदेश की मंडी में प्याज की नई आवक शुरू होने से इसके बढ़े भाव में कुछ गिरावट आई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। बीते दो दिन में मंडी में प्याज 10 रुपये सस्ता हुआ है, जिसके बाद यह 50 रुपए लेकर 60 रुपए पर चल रहा है। इससे पहले यह 70 रुपए पर था। कुछ हरी सब्जियों 20 से 30 रुपये किलो पर आ गई हैं। हालांकि लहसुन के भाव में फिर बढ़ गए हैं। यह बाजार में 200 रुपये किलो पार चला गया है। ऐसे में अगर पर दिवाली पर्व के लिए अपने शहर की मंडियों में सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके ताजा भाव जरूर पता कर लें।

लखनऊ मंडी में सब्जी का दाम

सब्जी---भाव (खुदरा प्रति किलो)

लहसुन—200 रुपए किलो

अदरक-150 रुपए किलो

प्याज-60 रुपए किलो

शिमला-70 रुपये किलो

परवल-100 रुपए किलो

नींबू 80 रुपए किलो

धनिया 50 रुपये किलो

पालक- 25 रुपए किलो

भिंडी-30 रुपये किलो

तरोई 45 रुपए किलो

घुइंया-40 रुपये किलो

फूलगोभी-30रुपये पीस

बैंगन-30 रुपये किलो

आलू नया-30 रुपये किलो

आलू पुराना-20 रुपये किलो

लौकी-30 रुपये किलो

टमाटर-40 रुपए किलो

खीरा-40 रुपये किलो

करेला-30 रुपये किलो

कद्दू-30 रुपये किलो

हरी मिर्च-80 रुपये किलो

कटहल 70 रुपये किलो

गाजर 60 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी के भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 46 ₹ 53 - 58 ₹ 55 - 76

करेला किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31

गाजर किलो/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा / पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20

बैंगन (बैंगन या ऑबर्जिन) किलोग्राम / पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38

लहसुन किलो/पीसी ₹ 142 ₹ 163 - 180 ₹ 170 - 234

अदरक किलो/पीसी ₹ 109 ₹ 125 - 138 ₹ 131 - 180

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 49 ₹ 56 - 62 ₹ 59 - 81

हरी मटर किलो/पीसी ₹ 84 ₹ 97 - 107 ₹ 101 - 139

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 69 ₹ 79 - 88 ₹ 83 - 114

भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 39 ₹ 45 - 50 ₹ 47 - 64

प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 61 ₹ 70 - 77 ₹ 73 - 101

केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 7 ₹ 8 - 9 ₹ 8 - 12

आलू किलो/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

कद्दू किलो/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31

मूली किग्रा/पीसी ₹ 33 ₹ 38 - 42 ₹ 40 - 54

तुरई किलो/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

पालक किलो/पीसी ₹ 11 ₹ 13 - 14 ₹ 13 - 18

टमाटर किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37

Tags:    

Similar News