DM ने की प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए बैठक, दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा प्रवासियों का सर्वे कर स्किल्ड मैपिंग का कार्य तेजी से किया जाए तथा इसकी क्रास चेकिंग भी की जाए।

Update:2020-06-11 20:08 IST

हमीरपुर: लॉकडाउन में गैर प्रान्तों से आने वाले श्रमिकों /मजदूरों अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल एवं आवश्यकता के अनुसार अब तक उपलब्ध कराए गए रोजगार तथा अगले छह माह में होने वाले रोजगार सृजन के संबंध में आकलन कर कल तक कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। गांवों में जरूरतमंद लोगों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाय, उनके जॉब कार्ड आदि बनवाए जाएं। ज्ञात हो कि वर्तमान में जनपद में 1,69000 मनरेगा जॉब कार्ड धारक है ,जिलाधिकारी ने इसको 2,00000 तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एनआरएलएम , श्रम विभाग ,डूडा ,समाज कल्याण आईटीआई, मत्स्य, खादी ग्रामोद्योग,

ये भी पढ़ें- फर्जी टीचर अनामिका की तलाश में जुटी पुलिस, इस बड़ी साजिश की आशंका

उद्योग विभाग आदि की समीक्षा करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने तथा विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों/ प्रवासी श्रमिकों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा प्रवासियों का सर्वे कर स्किल्ड मैपिंग का कार्य तेजी से किया जाए तथा इसकी क्रास चेकिंग भी की जाए। उसी के अनुसार रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने एलडीएम को प्रवासियों को काम -धंधे हेतु लोन दिलाने के निर्देश दिए।

अधिक से अधिक श्रमिकों जरूरतमंदों को मिले रोजगार- डीएम

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि पशुपालन के अंतर्गत लोगों का चिन्हांकन कर इसमें लोन दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि कुशल प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार ही कार्य दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस हेतु बनाई जाने वाली कार्ययोजना का उद्देश्य है कि- अधिक से अधिक मजदूरों / प्रवासियों को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य मिले तथा अन्य जरूरतमंदों को भी रोजगार मिले।

ये भी पढ़ें- 4 लाख से कम में मिल रही ये दमदार SUV कार, इन खास फीचर्स से है लेस

ताकि उनके जीवन निर्वाह तथा अन्य जरूरतों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऋण वितरण व रोजगार मेले का समय-समय पर आयोजन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, पीडी चित्रसेन ,उपायुक्त स्वतः रोजगार ,जिला विकास अधिकारी विकास, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रविन्द्र सिंह

Tags:    

Similar News