डीएम अचानक पहुंचे हॉस्पिटल, मरीज के पास मिला गुटखा तो इंचार्ज से भरवाया जुर्माना
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर मे तेज तर्रार डीएम ने जिला अस्पताल मे अचानक छापा मारा जिससे अस्पताल मे हङकंप मच गया। अस्पताल पहुचते ही जिलाधिकारी ने बेड पर लेटे मरीजों से हालचाल जानना शुरू कर दिया। डीएम का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब डीएम ने खुद मरीज के पास से गुटखा पकङ लिया। इसके साथ ही जब डीएम ने सीएमएस से अस्पताल मे बेड की गिनती के बारे में पूछा तो सीएमएस ने बताया कि 204 बेड है। लेकिन डीएम को भरोसा नहीं हुआ और खुद ही एक-एक बेड की गिनती करने लगे। छापेमारी से अस्पताल प्रशासन मे हङकंप मचा रहा और साथ ही डीएम दो घंटे तक अस्पताल निरीक्षण करते रहे।
सीएमओ ने डीएम के सामने भगाया कुत्ता
दरअसल जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी अपनी कार्यवाही के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। आज डीएम ने जिला अस्पताल में अचानक छापेमारी की है। सबसे पहले डीएम ने इमर्जेंसी वार्ड मे पहुचे तो उन्हें गेट के अंदर एक कुत्ता बैठा दिखा जिसको खुद सीएमओ ने भगाया। उसके बाद डीएम ने एक एक मरीज के पास जाकर उनकी बीमारी और मिलने वाले इलाज के बारे में पूछा। वहीं जब डीएम एक मरीज के पास पहुंचे तो उनके पास एक गुटखा का पैकेट रखा था। डीएम ने खुद उस गुटखे के पैकेट को उठाया और सीएमओ आरपी रावत, सीएमएस एमपी गंगवार, और ड्यूटी इंचार्ज डाक्टर मेहराज अहमज पर नाराज होने लगे। डीएम को गुटखे का पैकेट मरीज के पास मिलने से इतना गुस्सा आया कि उन्होंने ड्यूटी इंचार्ज से 500 रुपये का जुर्माना वसूले का फरमान सुना दिया। आगे से निर्देशित किया कि अगर किसी के पास गुटखा मिले तो उ मरीज पर जुर्माना किया जाए।
उसके बाद डीएम ने बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल मे पचास बेड और बङाने के निर्देश दिए। डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल में मरीजो की संख्या बढी हुई है। लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही थी कि बुखार के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। लेकिन यहां निरीक्षण के दौरान ऐसा नही मिला। यहां सुबह से 58 मरीज भर्ती किए गए हैं। जिनमें से 15 मरीज बुखार के हैं। लेकिन वो भी नार्मल है। हमने डाक्टर को आदेश दिए हैं कि अब कोई भी बुखार का मरीज आए तो उसके गांव का नाम जरूर नोट कर लें। ताकि उस गांव मे मेडिकल टीम भेजकर पूरे गांव मे रहने वाले ग्रामिणों की जांच कर उनको दवा दी जा सके।