हरदोई की सड़कों पर स्कूटी से निकलीं DM शुभ्रा, वोटरों को दिया ये संदेश
हरदोई की सड़कों पर स्कूटी से सवार डीएम शुभ्रा ने गुरुवार को लोगों को चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।;
हरदोई : जब भी देश में कोई चुनाव होता है तो विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
शायद ही कभी आपने ऐसा देखा हो कि एक डीएम खुद स्कूटी पर सवार होकर लोगों को वोट डालने की अपील करते हुए सड़कों पर नजर आए। लेकिन, यूपी के हरदोई जिले में यही हुआ है। जहां डीएम शुभ्रा सक्सेना ने खुद ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कमान अपने हाथ में ले ली।
यह भी पढ़ें ... एक्शन में DM शुभ्रा, BJP नेता की शराब दुकानों को निरस्त कर किया ब्लैक लिस्टेड
हरदोई की सड़कों पर स्कूटी से सवार डीएम शुभ्रा ने गुरुवार को लोगों को चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। डीएम के साथ महिला अधिकारी और कई शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि सभी को चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वोट करना भी एक देश सेवा है।
बता दें, कि यूपी में निकाय चुनाव तीन चरणों (22 नवंबर, 26 नवंबर और 29 नवंबर) में होंगे। जबकि 1 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे आएंगे। हरदोई जिले में वोटिंग 22 नवंबर को होनी है।