Sonbhadra News: लक्ष्य की धीमी प्रगति, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
Sonbhadra News: डीएम चंद्र विजय सिंह ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न लाभकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की;
Sonbhadra News: डीएम चंद्र विजय सिंह ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न लाभकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान आयुष्मान कार्ड की प्रगति धीमी होने पर जहां संबंधितों की जमकर क्लास ली गई। वहीं, शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। ब्लाकवार समीक्षा में दुद्धी ब्लाक में स्थिति लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा खराब मिली। वहीं यहां के बीडीओ भी डीएम की बैठक से नदारद नजर आए। इस पर उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश जारी किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के अपात्र लाभार्थियों का चयन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने राशन कार्डों के सत्यापन का निर्देश देते हुए कहा कि जो अपात्र पाए जाते हैं, उनके कार्ड को निरस्त कराया जाए और जो पात्र हैं, उन्हें समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। राशन कार्डों का सत्यापन का काम शीघ्र पूरा करा लिया जाए। इस दौरान ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जाए, जो पात्र होते हुए भी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें योजना से लाभान्वित करने की कार्रवाई की जाएगी। अपात्रों को चिन्हित करते हुए उनके पेंशन के निरस्तीकरण की हिदायत भी दी। शौचालयों के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रधान और सेक्रेटरी आपसी समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य पूर्ण कराएं और इसके लिए जारी धनराशि का सदुपयोग हो। इस पर संबंधित विभाग पैनी नजर बनाए रखे।
डीएम ने जिला प्रोबेशन विभाग को ऐसे परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया जिनके परिवार में दो ही बच्चियां हो, ताकि उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाया जा सके। डीएम ने ग्राम समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को निस्तारण के प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देशित किया कि इसके जरिए आने वाले शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/समाधान किया जाए। उन्होंने हिदायत दी कि लाभकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जिस किसी भी अधिकारी की स्तर से लापरवाही या शिथिलता की शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ सौरभ गंगवार, डीडीओ शेषनाथ चौहान, सीएमओ डाॅ. आरएस ठाकुर, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
डीएम की अपील, शांति-सौहार्द से मनाएं त्योहार
डीएम चंद्र विजय सिंह ने जिले के लोगों से दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज का पावन पर्व शांति और सौेहार्द से मनाने की अपील की है। कहा कि त्योहार जीवन में रोचकता और समरसता बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। उनसे लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि कोई भी पर्व हो या उत्सव, वह आपसी मेल-जोल और भाईचारे का संदेश देते हैं। वहीं, इससे गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती मिलती है।