जानिए कौन से अभिलेख को दुरुस्त कराने पर मिलेगा किसान निधि का लाभ

देश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिन किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिली है, वह अपने अभिलेख दुरुस्त करा लें, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। वंचित किसानों का पुनः प्रदेश के सभी जनपदों में सत्यापन होगा।;

Update:2019-06-10 22:28 IST

लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिन किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिली है, वह अपने अभिलेख दुरुस्त करा लें, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। वंचित किसानों का पुनः प्रदेश के सभी जनपदों में सत्यापन होगा। शासन ने यह निर्णय ले लिया है।

कृषि मंत्री ने सोमवार को कुशीनगर में कहा कि बहुत ऐसे किसान हैं, जिन्हें किसान सम्मान निधि नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण सही अभिलेख उपलब्ध न होना है।

ये भी पढ़ें...डेयरी किसानों की आय बढ़ाने के लिए एचसीएल ने बनास डेयरी के बीच साझेदारी

सत्यापन के दौरान उनके अभिलेखों में कमी पाई गई है, जिसके कारण कुछ किसान इस निधि से वंचित रह गए हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव से वार्ता कर छूटे किसानों का पुनः जिला वार सत्यापन कराने को कहा गया है। जिसके पश्चात सभी किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंच जाएगी।

शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने की दृष्टि से खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए 10 जून से 13 जून तक प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन कर रही है।

ये भी पढ़ें...“सरकार बनी तो कर्ज ना चुकाने पर किसी किसान को जेल में नहीं डाला जायेगा”: राहुल गांधी

जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारी न्याय पंचायत स्तर पर गांवों में जाकर किसानों को कृषि तकनीकी के प्रयोग करने के तरीके, वैज्ञानिक विधि से कृषि करने, अच्छे किस्म के बीजों का उपयोग करने तथा गन्ना संबंधित जानकारी देंगे। इससे किसानों की आमदनी दोगुनी की जा सकेगी। सरकार किसानों के दुगुने आय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें...जाने योगी सरकार मत्स्य पालकों को क्यों दे रही किसान क्रेडिट कार्ड

Tags:    

Similar News