Barabanki News: आरएसएस ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान
Barabanki News सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी उन्होंने देश के लिए सुविधाभोगी जीवन को त्यागकर संघर्ष का जीवन चुना। उनका अंतिम लक्ष्य आजाद हिंद था। उन्होंने कहा कि "नेताजी के सपनों को पूरा करने में युवाओं की भूमिका अहम है।";
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती गुरुवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन कोऑपरेटिव बैंक सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई। आरएसएस अवध प्रांत के सह कार्यवाह संजय सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कहा कि नेता जी ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
सुविधाभोगी जीवन को त्यागकर अपनाया संघर्ष का जीवन
उन्होंने कहा, कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा भी उत्तीर्ण की। मगर उन्होंने देश के लिए सुविधाभोगी जीवन को त्यागकर संघर्ष का जीवन चुना। उनका अंतिम लक्ष्य आजाद हिंद था। उन्होंने कहा कि नेताजी के सपनों को पूरा करने में युवाओं की भूमिका अहम है। आरएसएस के आयाम युवराष्ट्र के बैनर तले आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता ने युवाओं से 'देश प्रथम ' का भाव सर्वोपरि रखने का संकल्प भी दिलाया।
विभाग संघ चालक गंगा बक्श सिंह ने नेता जी को स्वतंत्रता संग्राम का महानायक बताया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व ने देश को आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का संदेश दिया। अध्यक्षता कर रहे विपिन सिंह राठौर ने कहा कि 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' का नारा देने वाले नेता जी ने असंख्य भारतीय के हृदय में जोश और देशभक्ति की भावना जगाई।
नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान
जिला कार्यवाह सुधीर ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए सुभाष चंद्र बोस के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। संगोष्ठी का समापनभारत माता की आरती से हुआ। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक अमरजीत,नगर प्रचारक विभम पारितोष,प्रभात व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।