मासूम की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, फाड़ी फाइलें
बहराइच: जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे की मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने रविवार देर रात जमकर हंगामा काटा। बाल रोग विभाग में तीमारदारों ने तोड़फोड़ की। पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: घर के बुझे चिराग- गोरखपुर बीआरडी में 10 दिनों में 126 मासूमों की मौत
क्या है पूरा मामला
कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला किला गुदड़ी निवासी अमन (5) पुत्र सईद को बुखार व उल्टी-दस्त की शिकायत थी। इस पर परिवारीजनों ने रविवार शाम को अमन को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। यहां पर इलाज के दौरान देर उसकी तबियत बिगड़ गई। परिवारीजनों ने डॉक्टरों को बुलाया। लेकिन इसी दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिवार के साथ मौजूद लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: रयान परिवार की शुक्रवार तक नहीं होगी गिरफ्तारी, पासपोर्ट होगा जब्त
चिल्ड्रेन वार्ड में स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों से कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान लोगों ने तोड़फोड़ की। फर्नीचर पलट दिया। अभिलेख फाड़ डाले। कुछ कुर्सियां फोटो थेरेपी वार्ड के दरवाजे पर फेंकी। जिससे उसका शीशा टूटकर बिखर गया। चपेट में आकर एक-दो महिलाएं चोटहिल हुईं।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर दंगा: योगी सहित अन्य BJP नेताओं को पार्टी बनाने की HC में अर्जी दाखिल
सूचना पाकर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक एसएन तिवारी व कोतवाली देहात के मधुप नरायन मिश्र मौके पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया है।
मुख्य चिकित्साधीक्षक पीके टंडन ने बताया कि कर्मचारियों से बात करने के बाद मामले की तहरीर देंगे। देर रात तक वार्ड में हंगामे की स्थिति रही। भर्ती रोगी भी खौफजदा रहे।