भयावह: कुत्तों ने वृद्ध को बनाया निवाला

थानाध्यक्ष मिरहची ने बताया कि तेज सिंह को शिकारी कुत्तों ने गांव मौहम्मद पुर के समीप घेर कर हमला कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पर पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।;

Update:2019-10-21 15:42 IST

एटा: जनपद के थाना मिरह्ची क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर के समीप मजदूरी करके घर वापस लौट रहे 55 वर्षीय तेज सिंह पुत्र रामलाल निवासी ततारपुर मऊ को सिंगतरा से मजदूरी करके वापस लौटते समय रात नौ बजे शिकारी कुत्तों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर नोंच नोंच कर खाकर मार डाला।

ये भी पढ़ें— सीएम योगी ने अपराधियों के लिए ऐसी बात कह सभी को चौंका दिया

मृतक राज मिस्त्री का कार्य करता था बीते दिन रामलाल मिरहची क्षेत्र के गांव सिंगतरा में मजदूरी करके करीब रात्रि 9 बजे पैदल अपने घर ततारपुर मऊ वापिस लौट रहे थे कि तभी अचानक मौहम्मदपुर के पास मुर्गा फार्म के करीब आबारा कुत्तो ने हमला कर उसे नौच नौच कर मार डाला। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

[playlist data-type="video" ids="448642"]

देर रात्रि तक जब तेज सिंह घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने रात्रि में उसे तलाश किया तो उन्हें मुर्गा फार्म के समीप तेज सिंह का शव कुत्तों से घिरा पड़ा मिला व मुश्किल परिजनों ने कुत्तो को भगाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें— यहां देखे गए कमलेश तिवारी के हत्‍यारे,देखें सीसीटीवी व‍िडियो

थानाध्यक्ष मिरहची ने बताया कि तेज सिंह को शिकारी कुत्तों ने गांव मौहम्मद पुर के समीप घेर कर हमला कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पर पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

Tags:    

Similar News