दहेज नहीं मिला तो फोन पर दिया तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता के अनुसार पिछली 17 अगस्त को पति खालिद और ससुराल वालों ने उसे पीटा और उसके बचचे को जान से मारने की धमकी दी। पति शादी के बाद से ही दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता ने 1090 पर भी इसकी शिकायत की थी।
बरेली: दहेज न देने पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा है कि पिछले काफी समय से उसके पति और उसके परिवार वाले दहेज के लिेए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उनका दो महीने का एक बच्चा भी है।
यह भी पढ़ें...पत्नी बोली-तलाक तलाक तलाक, पतियों के हाथों के उड़े तोते
पिछली 17 अगस्त को पति खालिद और ससुराल वालों ने उसे पीटा और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। पति शादी के बाद से ही दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता ने 1090 पर भी इसकी शिकायत की थी।