डॉ. नकवी ने कहा- आजम खान ने वक्फ की कई संपत्तियों पर कब्जा किया, अब होगी कार्रवाई

Update: 2017-03-25 23:18 GMT

रामपुर: सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य और यूपी प्रभारी डॉ. सैयद एजाज अब्बास नकवी ने अखिलेश सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें वक्फ माफिया बताया। नकवी ने कहा, 'आजम ने बड़े पैमाने पर वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया है। अब वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे। कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।'

ये भी पढ़ें ...आजम पर बरसे बालियान, कहा- प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भेजे जाएंगे जेल

बता दें, कि सेंट्रल वक्फ बोर्ड के यूपी प्रभारी नकवी शनिवार (25 मार्च) को रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने तोड़ी और कब्ज़ा की गईं वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की।

ये भी पढ़ें ...रामपुर में आजम के खिलाफ उठी आवाज, लोगों ने कहा-मंत्री उजाड़ रहे घर

आजम ने किया सत्ता का दुरुपयोग

मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा, कि 'आजम खान ने सत्ता का दुरुपयोग कर नियम के विरुद्ध जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कराया है। विकास भवन के पास हुसैनी सराय के मामले में नकवी ने कहा, यहां वक्फ की जमीन पर बने बाजार को उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग कर गिरा दिया। इसके लिए शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी भी दोषी हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

ये भी पढ़ें ...VIDEO में देखिए, कैसे आजम के स्कूल के लिए पुलिस ने 47 घरों पर चलवाया बुलडोजर

आजम के कारनामे और भी

नकवी ने बताया, 'इसी तरह मोहल्ला घोसियान के पास वक्फ की जमीन पर बने आजम के 'रामपुर पब्लिक स्कूल' की इमारत भी नियम के विरुद्ध है। यह नवाब की खानदानी जगह है। इसे जालसाजी कर पब्लिक ट्रस्ट में बदल दिया गया। फिर स्कूल की इमारत खड़ी कर दी गई। जबकि मोहल्ला मदरसा कोहना का मदरसा तुड़वा दिया गया। वहां के कब्रिस्तान की मिट्टी जौहर यूनिवर्सिटी में डलवा दी गई। इस मामले में भी कार्रवाई होगी।'

ये भी पढ़ें ...लोगों ने कहा-घर उजाड़ रहे आजम खान, अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Tags:    

Similar News