लखनऊ में सजा माता का दरबार, लेकिन उदास हैं सभी पंडाल

लखनऊ में आज से पंडालों में मां सज गई हैं। पूजा का प्रसारण ऑनलाइन करने की तैयारी है। ताकि लोग मां के भव्य रूप का दर्शन कर सकें। पंडालों का आकार भी इस बार घट गया है और छोटे पंडाल के साथ ही छोटी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

Update:2020-10-23 17:00 IST
लखनऊ में सजा माता का दरबार, लेकिन उदास हैं सभी पंडाल Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)  

लखनऊः हिन्दुओं के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा पर इस साल कोरोना और लॉकडाउन की मार साफ़ नज़र आ रही है। लोगों को पंडालों में आने की अनुमति न होने से इस बार एक ओर जहां पूजा पंडालों की भव्यता और बजट में कटौती हुई है, वहीं आयोजकों पर कई नियम-शर्तें भी लागू की गई हैं। कुछ पंडालों ने तो कोरोना की वजह से बाहरी लोगों के पंडाल में प्रवेश की अनुमति देने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के रोल मॉडल: जिसे सलाम करती है पूरी दुनिया, अपनी प्रतिभा के लिए हैं मशहूर

लखनऊ में आज से पंडालों में मां सज गई हैं

लखनऊ में आज से पंडालों में मां सज गई हैं। पूजा का प्रसारण ऑनलाइन करने की तैयारी है। ताकि लोग मां के भव्य रूप का दर्शन कर सकें। पंडालों का आकार भी इस बार घट गया है और छोटे पंडाल के साथ ही छोटी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

lko-durga-pooja Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

इस बार की दुर्गा पूजा में कहीं पर भी मेले जैसी रौनक, सज धज कर मां के दर्शन को उमड़ती लड़कियों महिलाओं की टोली या फिर स्कूली छात्र छात्राओं की टोली कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है।

बंगाली क्लब और सेवाग्राम कालोनी केकेसी के पास के दुर्गा पंडालों में कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखाई दी

बंगाली क्लब और सेवाग्राम कालोनी केकेसी के पास के दुर्गा पंडालों में कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखाई दी। आयोजकों की ओर से लोगों को भीड़ न लगाने की काफी दूर से ही हिदायत दी जा रही थी।

lko-durga-pooja Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लोगों से मॉस्क और दो गज की दूरी बनाने के नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा था। इसके लिए सर्कल भी बनाए गए थे और लोगों को उचित दूरी से मां के दर्शन कराकर लौटाया जा रहा था।

राजधानी के घने इलाकों में पड़ने वाले पूजा पंडालों में हर बार एक समय पर हजारों की भीड़ होती थी

गौरतलब है राजधानी के घने इलाकों में पड़ने वाले पूजा पंडालों में हर बार एक समय पर हजारों की भीड़ होती थी। इस बहाने खाने पीने की तमाम दुकानें सज जाया करती थीं लेकिन इस बार पंडाल के अंदर 15-20 लोग ही जा पा रहे हैं।

lko-durga-pooja Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

ये भी पढ़ें:कांप उठेंगी पत्नियाँ: जरा देखें इस हैवान पति की हरकत, हर कोई रह गया दंग

बंगाली क्लब में तो पूजन के दौरान हर दिन सुबह से शाम तक अलग-अलग समय पर 1500 से 2000 तक दर्शकों की आमद होती थी। लेकिन इस साल गाइडलाइन के नियम तय हैं। सुबह से शाम तक सिर्फ पूजन होगा, कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगा। इस बार लोगों में दुर्गा पूजा को लेकर वह उत्साह कोरोना के चलते नहीं दिख रहा है। कोई चमक दमक सज धज नहीं सब भक्ति भाव से सादगी से जा रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News