पुलिस की दबंगई: ई-रिक्शा चालक को पीटा, दी गालियां, वीडियो वायरल

रायबरेली-लखनऊ एनच-30 के रतापुर चौराहे पर गरीब ई-रिक्शा चालक को न सिर्फ बेरहमी के साथ जमकर पीटा बल्कि चौराहे पर ही जमकर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दी।;

Update:2020-11-28 16:55 IST
पुलिस की दबंगई: ई-रिक्शा चालक को पीटा, दी गालियां, वीडियो वायरल

रायबरेली: कानपुर के बिकरू कांड और हाथरस में रेप पीड़ित बिटिया की मौत के बाद देर रात पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने के बाद से यूपी पुलिस निरंतर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जिससे सरकार बार-बार विपक्ष के निशाने पर आ रही और सरकार को जवाब नही बन रहा। अब मित्र पुलिस के कारनामों का ताजा मामला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली का है।

वर्दी की खुलेआम धौंस

यहां आईजी एसएन साबत जिले के दौरे पर आने वाले थे, ठीक पहले ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे सीओ सिटी डॉ. अंजनी चतुर्वेदी ने वर्दी की खुलेआम धौंस दिखाई। उन्होंने रायबरेली-लखनऊ एनच-30 के रतापुर चौराहे पर गरीब ई-रिक्शा चालक को न सिर्फ बेरहमी के साथ जमकर पीटा बल्कि चौराहे पर ही जमकर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। गरीब ई रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी कैमरे में कैद हो गए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एक गरीब ई-रिक्शा चालक को पीटा

कोरोना काल में गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने स्वनिधि सम्मान योजना के तहत रोजगार करने के लिए आर्थिक मदद की थी जिससे कि गरीब कमजोर वर्ग छोटे रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके लेकिन सरकार की इस मंशा को सरकार के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं।

ये भी देखें: निशाने पर योगी सरकारः अखिलेश ने लगाया ये बेचने का आरोप, खुलासा बाद में

इसका जीता जागता उदाहरण है यह वीडियो जिसमे सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी एनच पर दिनदहाड़े एक गरीब ई-रिक्शा चालक को एडीजी की मौजूदगी में जमकर पीटा और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी।

[playlist data-type="video" ids="718997"]

सीओ का सड़क पर गुंडागर्दी का प्रदर्शन

दअरसल, एडिजी एस एन साबत मिशन शक्ति के तहत एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायबरेली आये थे। रतापुर स्थित पालीटेक्निक में एडीजी, डीएम और एसपी के साथ कार्यक्रम में शामिल थे वहीं दूसरी तरफ सीओ सड़क पर अपनी गुंडागर्दी का प्रदर्शन कर रहे थे। सीओ ने गरीब ई रिक्शा चालक की पिटाई केवल इसलिए कर दी क्योंकि वह चौराहे पर खड़ा हो गया था। सीओ की पिटाई से दहशत में आया ई रिक्शा चालक मौके से चला गया।

[playlist data-type="video" ids="719005"]

ये भी देखें: ताबड़तोड़ चली गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर घायल, तीन को दबोचा

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह, रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News