Alvida Jumma 2023: अलविदा की नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, कल मनेगी ईद
Alvida Jumma 2023: ईद-उल-फितर पर्व को लेकर देश के मुसलमानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी मस्जिदों में आज शुक्रवार को अलविदा का नमाज अता की जाएगी।;
Alvida Jumma 2023: ईद-उल-फितर पर्व को लेकर देश के मुसलमानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी मस्जिदों में आज शुक्रवार को अलविदा का नमाज अता की जाएगी। वहीं, कल यानी कि शनिवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा। अलविदा का नमाज को लेकर मस्जिदों को सजाया गया है। अलविदा और ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मस्जिदों और ईदगाहों के पास में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वहीं, ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।
लखनऊ में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज और ईद को सकुशल संपन्न करवाने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि अलविदा की नमाज और ईद को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 2933 संवेदनशील स्थान चिन्हित करते हुए 849 जोन व 2460 सेक्टर में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं, नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि अलविदा की नमाज पर सादे वस्त्रों में भी महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस मुख्यालय से हो रही मॉनिटरिंग
इसके अलावा पुलिसकर्मियों को बाडीवार्न कैमरों से लैस होकर तैनात किया गया है। वहीं, तीन कंपनी राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पांच कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, 249 कंपनी पीएसी,1795 क्विक रिस्पांस टीम, 7000 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक, 4800 यूपी 112 की पीआरवी लगाई गई हैं। प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि सभी जिलों में पीस कमेटी, धर्मगुरुओं, सभ्रांत नागरिकों, पुलिस मित्र और सिविल डिफेंस के साथ संवाद करते हुए गोष्ठियां की जा रही हैं।