Amethi News: आम लोगों के जान का दुश्मन बना विद्युत विभाग, कई लोगों की गई जान

Amethi News: अमेठी में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली, कई बार शिकायत भी की है।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-14 13:45 IST

Sonbhadra : बिजली की मांग पहुंची 21722 मेगावाट (Social media)

Amethi News: जिले का विद्युत विभाग आम आदमी की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की निगाह में जिंदगी की कीमत ही नहीं रह गई है। क्षेत्र में कई ऐसे स्थानों पर बिजली के हाईवोल्टेज तार लटक रहे है। यह तार इतने नीचे हैं कि लोग इसकी जद में आ रहे है। स्थानीय लोगो ने सैकड़ों बार शिकायत किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, तो स्थानीय लोगों में बांस का सहारा ले लिया।

मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र दिछौली पूरे अमेठीयन गांव का है। गांव में सालों से विभाग की लापरवाही के चलते खंभे पर लगे हाईवोल्टेज तार लटके हुए हैं। इससे निरंतर लोग इसकी चपेट में आ रहे है। 

कर्मचारियों ने लटके हुए तार सही नहीं किए

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत भी पावर हाउस व अधिकारियों के यहां जाकर की। शिकायत के बावजूद कर्मचारियों ने लटके हुए तार सही नहीं किए। अंत में ग्रामीण ने इससे बचने के लिए देसी जुगाड़ निकाला और बांस-बल्ली के सहारे तार ऊपर किया। यह कब तक चलेगा इसका भरोसा नहीं है।

अभी तक कई लोगों की जा चुकी है जान

स्थानीय निवासी राम बालक ने बताया कि बिजली का तार लटक गया था बांस और बल्ली के सहारे तार को ऊपर कर दिया गया है। आये दिन लोग तार की चपेट में आ जाते हैं और लोग घायल हो जाते हैं। मौत भी हो जाती है कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही होती है। 

तार को बांस-बल्लियों के सहारे ऊपर किए गए

गांव निवासी कमलेश बताती हैं इस बिजली के तार से दो-तीन लोगों को करंट लग चुका है। एक आदमी की मौत हो चुकी है। बिजली के तारों को सही कराया जाए जब कोई दुर्घटना होगी तब यह तार सही कराया जाएगा। हम लोग और गांव के लोग मिल कर इस तार को बांस-बल्लियों के सहारे ऊपर किये है। रामपति बताती हैं कि बिजली के तार की चपेट में हम आ गये थे और मुझे करंट लग गया था। मेरी पैर की उंगली जल गई गांव वालों की मदद से हम बच गए। बिजली विभाग में शिकायत भी की गई लेकिन कोई अभी तक सही करने नहीं आया। 

इस पूरे मामले पर अमेठी के अधीक्षण अभियंता रामप्रीति प्रसाद ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला है अति शीघ्र तार को सही करा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News