बिल वसूली के लिए अब गांव गांव जाएगा बिजली विभाग, समस्याएं भी करेगा दूर

Update: 2016-05-21 15:25 GMT

लखनऊ: अब यूपी का बिजली विभाग गांव गांव और घर घर पहुंचेगा। विभाग ने बिजली बिल की वसूली के लिए नई व्यवस्था की है। गांव में पहुंच कर विभाग उपभोक्ताओं की समस्याएं भी सुलझाएगा। इसके लिए हर उपखण्ड अधिकारी के क्षेत्र में 31 जून तक एक मोबाइल वैन दी जा रही है।

घर घर जाएगा विभाग

-प्रमुख सचिव ऊर्जा, संजय अग्रवाल ने कहा कि यह व्यवस्था 1जुलाई से लागू कर दी जाएगी।

-विभाग की वैन महीने में दो बार हर ग्राम सभा में जाएगी।

-वैन ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भी बांटेगी।

-इससे राजस्व की वसूली में भी बढोतरी होगी।

-प्रमुख सचिव ने कहा कि बकाया वसूली के लिए बकाएदार के घर जाना पड़ता है।

-इसी तरह विभाग भी ग्रामीण उपभोक्ताओं के घर जाएगा।

-फिलहाल उपखंड में एक वैन होगी लेकिन योजना सफल होने पर दूसरे चरण में वैन की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

बढ़ेंगी उपभोक्ताओं की सुविधाएं

बढ़ेंगी सुविधाएं

-नई व्यवस्था में उपभोक्ता 1 जुलाई से ऑनलाइन अपना लोड बढ़वा सकेंगे।

-इससे संबंधित शुल्क भी आनलाइन ही जमा होंगे।

-पावर कॉरपोरेशन के एमडी ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि आपूर्ति की बड़ी समस्या हो तो शक्ति भवन को जानकारी दें।

-ग्रामीणों को आसानी से कनेक्शन मिलें, इसके लिए किश्तों में पैसा लिया जाए।

-आवेदन पर तत्काल फार्म जमा करा के कनेक्शन दिया जाए।

-ये निर्देश डिस्कॉम समीक्षा बैठक के दौरान जारी हुए।

Tags:    

Similar News