गजराज हुए बेकाबू ,भवानीपुर में मचाया उत्पात - ग्रामीणों में खौफ

Update: 2018-08-22 05:36 GMT

बहराइच: भवानीपुर गांव में पहुंचे एक हाथी ने बीती रात में उत्पात मचाया। ग्रामीणों के हाका लगाने पर दो घंटे बाद हाथी जंगल की ओर गया। दहशत के चलते पूरी रात गांव के लोग सो नहीं सके।

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भवानीपुर गांव जंगल के बीच स्थित है। बीती रात आठ बजे के आसपास एक हाथी वन विभाग की ओर से लगाई गई रेलिंग को तोड़कर गांव के परिक्षेत्र में घुस आया। वह गांव निवासी राजेश पुत्र श्रीपाल के धान के खेत में पहुंचकर चिंघाड़ने लगा। इस पर गांव के लोग हाका लगाते हुए मशाल जलाकर घरों से निकले। कुछ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर आवाज की।

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी रात 10 बजे के आसपास जंगल की ओर गया। इस दौरान राजेश के खेत में लगी फसल पूरी तरह रौंद गई। रात में ही घटना की सूचना रेंज कार्यालय दी गई। लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीण दहशत में है।

Tags:    

Similar News