Ghaziabad News: धर्म परिवर्तन को मजबूर हुए 10 परिवार, सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार, जानें पूरा मामला
Ghaziabad News: मंदिर के पुजारी ने बताया कि योगी सरकार में भी हमारे मंदिर असुरक्षित रहेंगे तो हम किस तरह अपनी सुरक्षा कर पाएंगे। हम धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर हैं।
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में गाजियाबाद के 10 परिवार धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर हो गया है । पीड़ित परिवार ने गाजियाबाद नगर निगम पर एक मंदिर के भंडार गृह को गिराने का गंभीर आरोप लगाया है ।
बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस बार मामला एक मंदिर से जुड़ा है । जहां नगर निगम पर आरोप है कि निगम ने मंदिर के भंडार गृह को नाजायज तरीके से गिरा दिया । इस कार्रवाई में मंदिर भी श्रतिग्रस्त हुआ है साथ ही मंदिर का शिलापट भी टूट गया है।
नगर निगम ने गिराया मंदिर का भण्डार गृह
दरअसल, विवेकानंद इलाके में पार्क के पास ही कई सालों से एक मंदिर बना हुआ था, मंदिर के पीछे वाले हिस्से में भंडार गृह भी बनाया गया था जिसको लेकर एक पक्ष ने कोर्ट के मध्यम से उस भंडार गृह को हटाने की शिकायत कोर्ट में की थी जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है । लेकिन शनिवार की सुबह ही निगम की टीम दल बल के साथ उस हिस्से को गिराने पहुंच गई । कॉलोनी वासियों ने मौके पर निगम की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया लेकिन निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में उस हिस्से को जेसीबी की मदद से गिरा दिया।
हम धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर हैं
मंदिर के भंडार गृह को गिराए जाने के बाद कॉलोनी वासियों में निगम के खिलाफ आक्रोश पनप गया। जब इस बारे में मंदिर के पुजारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि योगी सरकार में भी हमारे मंदिर असुरक्षित रहेंगे तो हम किस तरह अपनी सुरक्षा कर पाएंगे। नगर निगम से जिस तरह कार्रवाई की है इससे आहत होकर हम धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर हैं।