पर्यावरण दिवस: पर्यावरण संरक्षण व पेड़ लगाने को किया प्रोत्साहित
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक की दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को हरित बनाने का प्रयास किया गया।
झाँसी: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक की दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को हरित बनाने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में झाँसी मंडल मुख्यालय प्रांगण में संदीप माथुर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके उपरान्त श्रीमाथुर की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षा व पेड़ लगाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया तथा बारिश के पानी के संरक्षण तथा वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट सम्बंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता मेनका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, हथिनी की मौत पर दिया था ये बयान
इस अवसर पर अमित सेंगर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरि. मंडल अभियंता समन्वय आर के श्रीवास्तव, मंडल अभियंता (मुख्यालय) राजेश्वर कुशवाहा , महावीर प्रसाद मंडल अभियंता (ट्रैक), डीईएनएचएम गिरीश कंचन, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, आशीष अगरवाल ने पौधरोपण किया।
इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र (कैरेज एंड वैगन) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बंधित निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए पर्यावरण सम्बंधित विभिन्न संदेशों को पोस्टर्स / बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज एंड वैगन) द्वारा इस प्रशिक्षण केंद्र में जन सामान्य के लिए स्थापित पेयजल व्यवस्था का प्रारंभ किया एवं इस विभाग के कोच केयर सेंटर एवं आरओएच डिपो में वृक्षारोपण कर सभी प्रशिक्षुओं कर्मचारियों एवं जनसामान्य को पर्यावरण की सुरक्षा एवं इसे बढ़ावा देने को प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: तीन करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा करोड़ों रुपये ब्याज में
सभी कोचों में बायो-टॉयलेट का संस्थापन
मंडल द्वारा पर्यावरण को हरित बनाये रखने हेतु झाँसी मंडल द्वारा एनजीटी दिशानिर्देशों के दृष्टिगत मंडल के सभी कोचों में बायो-टॉयलेट का संस्थापन किया जा चुका है तदनुसार मंडल के सभी 508 कोचों में 1908 बायो-टॉयलेट का संस्थापन रिकॉर्ड समयावधि में किया गया है।
ये भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेनों में गूंजी किलकारियां, सफर के दौरान चार महिलाओं की डिलवरी
दो स्थानों पर लगाया गया वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट
कोचों की सफाई के दौरान काफी पानी बर्बाद होता था, पानी की बर्बादी को रोकने के लिए तथा सफाई में पुनः प्रयोग में लाने हेतु झाँसी मंडल के झाँसी व ग्वालियर डिपो में एक-एक वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया गया। मंडल के सूखे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजुराहो स्टेशन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का संस्थापन किया गया। मंडल स्थित कोच केयर सेंटर में वर्टीकल गार्डन संस्थापित कर हरित पर्यावरण हेतु जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास किया गया।
मडगांव तक जाएगी गोवा एक्सप्रेस
परिचालनिक कारणों गाड़ी सं. 02779/02780 का आंशिक निरस्तीकरण/ओरीजिनेशन किया जा रहा है। गाड़ी सं. 02779/02780 वास्को-द-गामा-निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी तत्काल प्रभाव से वास्को-द-गामा के स्थान पर मडगाँव तक ही जाएगी।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेनों में गूंजी किलकारियां, सफर के दौरान चार महिलाओं की डिलवरी