नहीं रहे IPS सैयद मोहम्मद अफज़ल, CM शिवराज समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

जनपद के थाना मारहरा निवासी मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी सैयद मौहम्मद अफजल मियां कादरी का आज अस्पताल में निधन हो गया। वो लंबी बीमारी से ग्रसित थे, जिसकी वजह से उनका इलाज चल रहा था। मौहम्मद अफजल मध्यप्रदेश में एडीजी (EOW) के पद पर तैनात थे।

Update:2020-12-16 21:24 IST
सीनियर IPS सैयद मोहम्मद अफजल का निधन

एटा: जनपद के थाना मारहरा निवासी मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी सैयद मौहम्मद अफजल मियां कादरी का आज अस्पताल में निधन हो गया। वो लंबी बीमारी से ग्रसित थे, जिसकी वजह से उनका इलाज चल रहा था। मौहम्मद अफजल मध्यप्रदेश में एडीजी (EOW) के पद पर तैनात थे।

मंगलवार की रात हुआ इंतकाल

एटा के कस्बा मारहरा स्थित विश्व विख्यात दरगाह शरीफ खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन सैयद नजीब हैदर नूरी के बड़े भाई आईपीएस ऑफिसर सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी का मंगलवार रात इंतकाल हो गया। सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी मध्य प्रदेश में एडीजी (EOW) के पद पर तैनात थे। सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी का जन्म 11 मार्च सन 1964 में मारहरा शरीफ स्थित उनकी पुश्तैनी हवेली पर हुआ था।

ये भी पढ़ें: सड़क पर सोता मासूम: फिल्म नहीं- हकीकत है ये तस्वीर, कहानी जान रो देंगें आप

उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम से L.L.B. और L.L.M किया था। सन 1990 में IPS की तैयारी की। उर्दू मीडियम से सिविल सर्विस में पास हुए। इन्हें सन 2011 में राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया था। उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी सर सैयद डिबेट में तीन मर्तबा खिताब किया था। वो यूनिवर्सिटी लिट्रेरी क्लब के सेक्रेटरी रहे। साथ ही अलीगढ़ स्थित अल बरकात सोसायटी के फाउंडर और एक्सक्यूटिव मेम्बर भी रहे। सैयद मोहम्मद अफजल मियां कादरी पिछले कई दिनों से दीमाग की गम्भीर बीमारी से जूँझ रहे थे। आपके इंतकाल की खबर से मारहरा में गम की लहर है।

घटना की सूचना पर आज आईपीएस ऑफिसर व मध्य प्रदेश में एडीजीपी EOW भोपाल सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब को अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब की आखिरी रुखसती पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से मारहरा के गुलशने बरकात पार्क में पुष्प चक्र अर्पित किए गए।



CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की ओर से अलीगढ़ आईजी पीयूष मोर्डिया ने पुष्प चक्र अर्पित किया गया। वहीं मध्य प्रदेश डीजीपी की ओर से भिंड एसपी मनोज कुमार ने पुष्प चक्र पेश कर श्रद्धांजिल दी। इनके अलावा डीजी उत्तर प्रदेश, एडीजी आगरा, आईजी अलीगढ़, आईपीएस एसोसिएशन, डीएम एटा सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह, एसपी मुरैना, एसपी भिंड ने पुष्प चक्र अर्पित किए। आईपीएस ऑफिसर सैयद मोहम्मद अफजल कादरी को ग्वालियर के एसपी(EOW) ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैयद मोहम्मद अफजल सर बहुत ही स्नेहशील रहे। हमेशा मुस्कराते रहते थे और वक़्त जरूरत पर सभी के काम आते थे।

सैयद मोहम्मद अफज़ल सर मध्य प्रदेश पुलिस की शान रहे। आपको बता दें कि सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब के इंतकाल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमन्त्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दुःख व्यक्त किया है। वहीं उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी, मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से भी दुख व्यक्त किया गया।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का दावा: यूपी के किसान खुशहाल, इतनी बढ़ गई औसत आय

सैयद मोहम्मद अफज़ल कादरी साहब को खानकाहे बरकातिया में सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान उनके बड़े भाई प्रोफेसर सैयद अमीन कादरी, सैयद अशरफ कादरी, छोटे भाई सैयद नजीब हैदर नूरी सहित सभी परिजनों के बीच उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्दे खाक किया गया।

रिपोर्ट: सुनील मिश्रा

Tags:    

Similar News