Etah News: जलेसर में चला योगी बाबा का बुलडोजर, शनि जात व दरगाह की पांच करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त

Etah News: जिलाधिकारी के निर्देश पर विनियमित क्षेत्र कार्यालय द्वारा चिन्हित कर बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त करा दिया गया।

Report :  Sunil Mishra
Update: 2022-06-03 11:30 GMT

जलेसर में चला योगी बाबा का बुलडोजर (photo: social media )

Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बे में आज जिला प्रशासन ने शनिजात व बडे मियां की प्राचीन प्रसिद दरगाह (demolished Dargah land) की पांच करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त (free land) किया। चढौनी में करोड़ों रुपये के घोटाले तथा अवैध रूप से शनि जात व बड़े मियां की दरगाह के साथ लगी लगभग डेढ बीघा जमीन बेच दी गयी थी। जिसमें प्रशासन ने जांच के बाद कमेटी के पदाधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद उक्त भूमि क्रेताओ को उक्त भूमि के खाली करने के नोटिस दिये गये थे। भूमि खाली न होने पर आज प्रशासन ने बुलडोजर (bulldozer) चला कर उक्त भूमि कब्जा मुक्त करा दी गयी। उक्त कार्यवाही को लेकर भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान ने बताया कि जिलाधिकारी एटा के निर्देश पर विनियमित क्षेत्र कार्यालय द्वारा थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत जलेसर कस्बे में स्थित शनि जात तथा बड़े मियां दरगाह कमेटी के सदस्यों द्वारा शनि जात तथा बड़े मियां दरगाह की सरकारी जमीन जो पूर्व में अवैध रूप से विक्रय कर दी गई थी को चिन्हित कर विनियमित क्षेत्र द्वारा नोटिस निर्गत किए गए थे। जिसके क्रेताओं द्वारा कब्जा न हटाए जाने के कारण आज पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण अभियान के तहत बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त करा दिया गया है।

भूमि को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया

एस डीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री ने बताया अवैध तरीके से बिक्री के बाद कब्जा की गयी भूमि को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया । कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कुल कीमत-5करोड व क्षेत्रफल डेढ वीघा है। जोअब शनि जात मंदिर व दरगाह के कब्जे में पुनः आ गया है।

Tags:    

Similar News