Etah: नहीं देखी होगी कहीं भी 111 फुट की लंबी कावड़, 65 भक्त थे शामिल

Etah: जनपद के कस्वा मारहरा में इस सावन में शिवभक्तों ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सभी आश्चर्य चकित हो गये और उक्त 111 फुट लम्बी कांवर को देखने वालों की भीड़ लग गई।

Report :  Sunil Mishra
Update:2022-07-25 23:03 IST

एटा में 111 फुट लम्बी कांवर 

Etah: जनपद के कस्वा मारहरा में इस सावन में शिवभक्तों ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सभी आश्चर्य चकित हो गये और उक्त 111 फुट लम्बी कांवर को देखने वालों की भीड़ लग गई। लोग सड़क पर अपने अपने वाहन खड़े करके इस अद्भुत कांवर को देखकर शिवभक्तों की तारीफ कर बोल उठे बम बम भोले।

दूसरे सोमवार को आज कावड़ यात्रियों का लगा रहा तांता

श्रावण मास (shravan month) के इस दूसरे सोमवार को आज कावड़ यात्रियों (Kanwar Yatra 2022) का तांता लगा रहा। बीते दिन से ही कांवर यात्रियों व डाक कांवर लेने वालों की लाइन लगी रही चारों ओर हरहर महादेव की गूंज रही। वैसे तो कासगंज जनपद (Kasganj District) के सोरों तीर्थ स्थल के लहरा गंगा घाट व कछला घाट से हजारों शिव भक्तों ने अपनी कावड़ मे गंगाजल भरकर कावड़ उठाई है, लेकिन आज के दिन सबसे बड़ा आकर्षण व अजूवा रही शिव भक्तों द्वारा बनाईं गई 111 फुट की कावड़ जो कावड़ यात्रियों ने बांसों को आपस मे जोड़-जोड़ कर बनाईं थी। इस कावड़ को बनाने मे तीन दिन लगे और आज सोरों के लहरा गंगा घाट से शिव भक्त इस कावड़ को भरकर चले। ये कावड़ आज शाम को एटा जनपद के मिरहची कस्बा मे पहुंची। जगह-जगह आम जनता, पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारीयों ने इस कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) का स्वागत किया और फूलों की वर्षा भी की।


111 फुट लम्बी कावड़ का पुष्प वर्षा करके किया स्वागत

एटा बॉर्डर (Etah Border) पर आने के बाद एटा पुलिस के क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह राठौर (Officer Raghavendra Singh Rathore) और मिरहची थाना (Mirahachi Police Station) के इंस्पेक्टर क्षत्रपाल सिंह (Inspector Kshatrapal Singh) ने अपने सर्किल के पुलिस फोर्स के साथ इस 111 फुट लम्बी कावड़ का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया। इसके बाद एटा की सीमा मे क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह राठौर और मिरहची थाना इंस्पेक्टर क्षत्रपाल सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों ने हाथों मे तिरंगा झंडा थाम कार इस कावड़ के आगे आगे चले तो माहौल भक्ति प्रेम के साथ साथ राष्ट्र प्रेम की तरफ मुढ़ गया और बम बम भोले, हर हर महादेव के साथ साथ भारत माता की जय के भी नारे भी लगने लगे।

कावड़ यात्रा मारहरा के प्राचीन शिव मंदिर में जाकर हुई खत्म

इस बीच ये कावड़ यात्रा जहां-जहां से भी होकर गुजरी वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। अंत में ये कावड़ यात्रा मारहरा के प्राचीन शिव मंदिर मे जाकर खत्म हुई और वहां सभी शिवभक्तों ने प्राचीन भगवान शिव मंदिर पर विधि-विधान से जलाभिषेक किया गया। इस दौरान इस कावड़ कार्यक्रम के संयोजक मारहरा कस्बे के रहने वाले बुजुर्ग शिव भक्त कृष्णगोपाल ने बताया ये 111 फुट लम्बी कावड़ बनाने का विचार शिव कृपा से हम लोगों के मन में आया और हमने इसको आज मूर्त रूप दिया।


शिविर लगाकर लगातार 108 घंटे तक कावड़ यात्रियों की सेवा

उन्होंने बताया कि वे हर वर्ष श्रावण मास मे कावड़ यात्रियों के लिए शिविर लगाकर लगातार 108 घंटे तक कावड़ यात्रियों की सेवा किया करते थे। उन्होंने बताया कि उनकी एक मण्डली और कमेटी है जिन सबके सहयोग से ये कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि आज तक उन्होंने अपने जीवन मे इतनी लम्बी कावड़ के बारे में कभी सपने में भी सोचा था कि ऐसी कांवर बन सकती है और न कभी देखी उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरे देश की सर्वाधिक लम्बी कावड़ है। इस कांवड में 25 शिवभक्त उसे लेकर चल रहे थे और कावड़ के साथ चलने वालों की संख्या 65 भक्तों की थी। 

Tags:    

Similar News