Etah News: शहीद पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा, पार्क में घूमने आने वालों में भय
Etah News: शहीद पार्क स्थित पानी की टंकी के नीचे तथा खारिज टयूववैल पर स्मैकियो व शराब का दौर चल रहा था , जुआ भी खेला जा रहा था।
Etah News: एटा जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जी टी रोड स्थित शहीद पार्क इन दिनों शराबियों और नशेड़ियो, जुआरियों का अड्डा बना हुआ है और कोतवाली नगर पुलिस शिकायतो के बाद भी घंटों नहीं पहुंचती।
रोजाना की भांति आज भी शहीद पार्क स्थित पानी की टंकी के नीचे तथा खारिज टयूववैल पर स्मैकियो व शराब का दौर चल रहा था जुआ भी खेला जा रहा था। इसी बीच वहां से किसी युवक ने क्षेत्रीय चौकी प्रभारी को दो बार फोन किया । उनके द्वारा कोबरा भेजने की बात कहकर मामला टाल दिया गया। एक घंटे तक पुलिस के न पहुंचने पर क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह को अराजक तत्वों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने और बार बार फोन करने पर भी पुलिस के न पहुंचने की शिकायत की गयी तो उससे शिकायत किये जाने के भी काफी देर बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर दीनानाथ मिश्रा पहुंचे और खाना पूर्ति कर दो लोगों को गाड़ी में बैठाया और बाकी को फॉरमैल्टी कर छोड़ दिया गया।
आपको बताते चले कि इन दिनों एटा का शहीद पार्क नशेड़ियो का अड्डा बना हुआ है। सुबह से शाम तक नशेड़ियो की पनाह गार बना रहता है। अगर कोई विरोध करता है तो यह उससे झगड़े व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। यहाँ पर कुछ दिनों पूर्व दो गुटों की रंगवाजी के चक्कर में हवाई फायरिंग भी हो चुकी है। पुलिस से फोन करने के बाद भी पुलिस हमेशा कोबरा को भेजती हैं जो पुलिस चौकी से 5 मिनट व थाने से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है। इतनी नजदीकी व जिला मुख्यालय पर जब ये हाल है तो जनपद के दूर दराज स्थानों का क्या होगा जनपद की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?
क्या यही है एटा पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था या इस सब के पीछे कुछ और कारण है। कही कही तो पुलिस कर्मी शिकायत के बाद ऐसे अराजक तत्वों के साथ मिलकर बातचीत करके हंसी ठहाके लगाते या थाना चौकी में बैठे नजर आते हैं।
होली के दिन भी हुआ ऐसा
इससे कुछ दिन पूर्व होली के दिन भी पार्क में अराजक तत्वों द्वारा शराब पीकर हंगामा व जुआ खेला जा रहा था। जिसकी शिकायत पार्क में तैनात एक कर्मचारी द्वारा कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्रा से उनके फोन पर की गयी और बताया गया कि अराजक तत्व पार्क में ऊधम मचा रहे हैं और ईट मार रहे हैं तो कोतवाल दाृरा कार्यवाही के स्थान पर उसे ताला बंद कर चले जाने की सलाह दी और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसकी शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक धन्नजय कुशवाह से की गयी तो दो घंटे से अधिक समय बाद कोबरा ने पार्क में पहुंची।
आपको बताते चलें कि जिला मुख्यालय पर शाम होते ही सड़कों गली मुहल्लों पर नशेड़ियो की महफिलें सज जाती है।
इस क्रम में चाहे ढाबे हो या सड़क किनारे खडे आलू, नास्ते के, जूस आदि की दुकाने सभी स्थानों पर इन नशेड़ियो की महफिलें सजकर सड़कों पर निकलने वाले आम जनमानस का जीना हराम कर देती है।
पार्क में घूमने आये लोगों से मारपीट
एटा शहर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि हम पार्क में घूमने आते हैं । यहाँ पर युवा पीडी के दर्जनों बाइक सवार व पैदल युवा शराब, बियर, स्मैक भरी हुई सिगरेट, पानी की टंकी के जीने व उसके आसपास पीते रहते हैं। अगर कोई इन्हे ऐसा करने से मना करता है तो ये झगड़े मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पहले हम पत्नी व बच्चों के साथ आते थे। अब इन नशेड़ियो के डर से कभी कभी अकेले ही आते हैं मजबूरी है एटा में कोई घूमने का स्थान नहीं है एक दो पार्क है भी तो उनपर नशेड़ियो अराजक तत्वों का कब्जा है।
ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में योगी के कानून का राज न होकर और किसी का राज हो। यहां लोग कानून के रखवालों से भी डरते हैं कि कही हम सच बोलने पर उनके कोप का भाजन न बन जायें।
युवा छात्र कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से व जिला प्रशासन से जनपद व मुख्यालय पर इन अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अराजकता गुण्डागर्दी व लूट खसूट को जनहित में रोकना अति आवश्यक है जिससे समाज में मुख्यमंत्री योगी के सपने के रामराज की स्थापना हो सके और अपराधियों में भय।