ट्रक के टक्कर से महिला की मौत, इनके बारे में जानकर भर आएगी आंख
जनपद के थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत जीटी रोड श्रंगारनगर स्थित कैनरा बैंक के ठीक सामने बीते दिन सुबह 4 बजे 25 वर्षीय महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
एटा: जनपद के थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत जीटी रोड श्रंगारनगर स्थित कैनरा बैंक के ठीक सामने बीते दिन सुबह 4 बजे 25 वर्षीय महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को जिला चिकित्सालय में मृत हालत में पहुंचा कर मृतिका की शिनाख्त कराके घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।
ये भी पढ़ें: बदमाशों की शामत: पुलिस के निशाने पर टॉप-10 अपराधी, दो दिन में 3 गिरफ्तार
घर से बिना बताये चली आई थी महिला
पोस्ट मार्टम गृह पर पहुंचे मृतिका के पति मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय मंजू निवासी ग्राम विरामपुर थाना कोतवाली देहात की रहने वाली है। मंजू मंदबुद्धि की है, आज सुबह 4 बजे वह चुपचाप पता नहीं कब घर से उठकर चली आई और पैदल चलते-चलते एटा शहर के बीचोबीच राम दरबार के पास आ गयी। तभी केनरा बैंक के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200821-WA0163.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: रेलवे में फर्जीवाड़ा! गार्ड ने परीक्षा रद्द कराने के लिए वायरल कर दिए 24 ऑडियो?
जांच में जुटी पुलिस
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अज्ञात वाहन व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक वाहन व उसके चालक का पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट: सुनील मिश्रा
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी राशिफल: आज किस पर बरसेगी गजानन की कृपा, जानें राशियों का हाल
चीनी ज्वॉइंट वेंचर का नाम आने पर रेलवे का बड़ा कदम, 44 ट्रेनों का टेंडर रद्द
पाक की साजिश नाकाम, गिलानी का निशान-ए- पाकिस्तान लेने से इनकार
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।