एटा की बदनाम बस्ती: खुलेआम होता है देह व्यापार, पुलिस ने लिया एक्शन

जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बदनाम मौहल्ले हिन्दू नगर में लम्बे समय से चल रहे देहव्यापार का भण्डाफोड कर कोतवाली नगर पुलिस देह व्यापार में लिप्त एक महिला व उसके चार ग्राहकों को रंगे हाथ पकडने में सफलता हासिल की है।;

Update:2021-04-04 15:29 IST

देह व्यापार (फाइल फोटो )

 एटा: 4 अप्रैल जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बदनाम मौहल्ले हिन्दू नगर में लम्बे समय से चल रहे देहव्यापार का भण्डाफोड कर कोतवाली नगर पुलिस देह व्यापार में लिप्त एक महिला व उसके चार ग्राहकों को रंगे हाथ पकडने में सफलता हासिल की है।

मकान मालिक की तलाश कर रही पुलिस 

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि आज 4 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर एटा पर सूचना मिली कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला हिन्दू नगर में एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर, राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सुभाष कठेरिया थाना कोतवाली नगर द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर दबिश दी गई तो मोहल्ला हिन्दू नगर निवासी श्रीमती गुड्डी पत्नी हरवीर के मकान से तीन युवको रहीश पाल पुत्र बाबूराम निवासी नगला इंद्रजीत थाना अमांपुर, कासगंज प्रदीप कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा जुबैर पुत्र मुन्ना निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा तथा एक युवती पुत्री मौ0 आबुल निवासी कठहर थाना बैगुसराय शहर, बिहार को आपत्तिजनक अवस्था में आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इस अवैध कारोबार को अपने मकान में अवैध कार्य कराने के आरोप में मकान मालिक व उसकी पत्नी व पुत्र की पुलिस तलाश कर रही है।

देह व्यापार केस (फाइल फोटो )

ग्राहकों को आपत्तिजनक जनक स्थित में पकडा

क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह ने बताया कि छापे के दौरान एक बिहार की महिला व तीन ग्राहकों को आपत्तिजनक जनक स्थित में रंगे हाथ पकडा गया है। तीनों पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुभाष कठेरिया ने बताया की उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 284/2021 धारा 3, 4, 5, 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम बनाम 1- रहीश पाल पुत्र बाबूराम निवासी नगला इंद्रजीत थाना अमांपुर, कासगंज 2- प्रदीप कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा 3- जुबैर पुत्र मुन्ना निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा 4- जैसमिन पुत्री मौ0 आबुल निवासी कठहर थाना बैगुसराय शहर, बिहार 5- गुड्डी पत्नी हरवीर निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर एटा 6- हरवीर पुत्र नामालूम निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर एटा तथा 7- छोटू पुत्र हरवीर निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर एटा पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

Tags:    

Similar News