Etah News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवारों को रौंदा, 2 की घटना स्थल पर ही मौत

Etah News: एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के हाईवे बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 8 कार सवारों को रौंद दिया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2023-01-19 10:38 IST

तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवारों को रौंदा (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के हाईवे बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 8 कार सवारों को रौंद दिया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग मदद के लिए जब तक पहुंचते तब तक कार सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पिलुआ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पिलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया हैं। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।     

एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के जीटी रोड पिलुआ बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात करीब तीन बजे दिल्ली से शमशाबाद शोक सभा मे शामिल होने जा रहे कार सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर दी। इसके चलते कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में रफीक पुत्र नसीर अहमद खान उम्र 68 वर्ष और जाविद अहमद पुत्र जमील अहमद उम्र 71 वर्ष निवासीगण मोहल्ला गढी शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद हाल निवास जाकिर नगर औखला नई दिल्ली को जिला अस्पताल एटा में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं निसार सुल्ताना पत्नी रफीक खान और मोसिन खान पुत्र रफीक खान उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मोहल्ला सिकन्दरपुर थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें एटा के रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज से अलीगढ मैडिकल रेफर किया गया। वहीं फिरोज अहमद पुत्र जावेद अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी मोहल्ला गढी थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद, असद अली पुत्र वासिद अली उम्र करीब 45 वर्ष निवासी खतैना लोहगढी जिला आगरा, मोहम्मद रिजवान पुत्र शाहदत मीर निवासी मोहल्ला गढी थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद, मोहमीद जियाउल हसन पुत्र मोहिद हसन निवासी कन्नौज मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका एटा मैडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी सदर संगम लाल मिश्रा ने बताया कि बीती रात 3 बजे एक कार सवार 8 लोगों को ट्रक ने रौंद डाला जिससे कार में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ रेफर किया है। पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ट्रक व उसके चालक की तलाश कर रही है

Tags:    

Similar News