Etah News: कस्सीडो के उत्तम प्रदर्शन पर 18 बच्चों को किया गया सम्मानित

Etah News: यूपी स्टेट कस्सीडो चैंपियनशिप में शहीद पार्क कसीडो क्लास एटा के लगभग 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए ।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-06-08 09:53 IST

Cassido in Etah  (photo: social media )

Etah News: एटा जनपद मुख्यालय जीटी रोड स्थित शहीद पार्क में कस्सीडो चैंपियनशिप में विजयी हुए खिलाडियों को स्वर्ण कांस्य एवं रजत पदक अतिथियों ने प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया । एवं देश विदेश में एटा का नाम रोशन करने की उज्जवल कामना की ।

कार्यक्रम के संयोजक यतीक सक्सेना ने बताया कि राजा टी पदक प्रतियोगिता 2 जून 2024 को बालाजी गेस्ट हाउस एटा में आयोजित हुई थी । जिसमें यूपी स्टेट कस्सीडो चैंपियनशिप में शहीद पार्क कसीडो क्लास एटा के लगभग 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए । उन सभी खिलाड़ियों को आज शहीद पार्क प्रशिक्षण स्थल पर प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रामविलास शर्मा, संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष एवम वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील मिश्रा, दैनिक जागरण व्यूरोचिफ अनिल गुप्ता, संयुक्त प्रेस क्लब संगठन मंत्री एवम पत्रकार संदीप शर्मा तथा केंद्र सरकार के मनोनित अधिवक्ता एवम वरिष्ठ पत्रकार अरूण उपाध्याय ने प्रतियोगिता में जीते सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवम पुरुस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में इसी तरह और भी अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम में बच्चों ने मुख्य अतिथियों के सामने कई तरह के डेमो, मटका ब्रेकिंग, कल्पयोधन, किक्स, पंच, फोर्स पंच डेमो देकर सभी को हैरान कर दिया, शहीद पार्क कस्सीडो क्लास के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई यतीक सक्सेना ने बच्चों के द्वारा दिए गए प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में सभी को बताया तथा शहर में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मार्शल आर्ट से जुड़ने की बात कहीं जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास संभव और बच्चे आत्मनिर्भर बन सकें।

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में -सचिन जैन, देवांश यादव, अखंड प्रताप, कौटिल्य, तपिश शाक्य, हर्ष राजपूत।

रजत पदक प्राप्त करने वालों में - वेदांश कुलश्रेष्ठ, ऋषि कुंदानी, सूर्यांश राठौर, गौरांश मिश्रा, अमय पचौरी, मोहिनी राजपूत, इप्शिता सोलंकी।

कांस्य पदक पाने वालों में - करन कुमार, भव्य जैन, आदविक पराशर, दिलीप राजपूत, रजत शर्मा

कार्यक्रम में, दर्जनों की संख्या में अभिभावकगण बच्चे एवम समस्त पार्कवासी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News