Jalaun News: कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत

Jalaun News: कार का अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में चली गई। जिसमें सवार बाराती घायल हो गए। वहीं साथ में बैठा एक बारती गंभीर रूप से घायल हो गया।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-16 17:38 IST

कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत: Photo- Newstrack

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में शादी से लौटकर गांव आ रही कार का अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में चली गई। जिसमें सवार बाराती घायल हो गए। वहीं साथ में बैठा एक बारती गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटमिली निवासी आर्यन की बारात जसौरा अकबरपुर माती के लिए गई थी, उक्त बारात में गांव निवासी दूल्हे के पारिवारिक चाचा कृपाल व साथ में संदीप दायशंकर, जीतेंद्र वीरसिह, इंद्रपाल व आशिक एक ओमनी गाड़ी से गए थे और रविवार को विवाह के बाद वापस गांव आ रहे थे, तभी ग्राम सुजानपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो कर खाई मे चली गई।

इलाज के दौरान एक की मौत

गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाल कर सीएचसी भिजवाया जहां कृपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, इलाज के दौरान कृपाल की मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां मौत की खबर सुनकर घर में मातम छा गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News