Etah News: किशोरी और माता-पिता पर हमले का मामला, पुलिस और सीओ से निराश परिवार ने अब एसएसपी से लगाई गुहार
Etah News: जब किशोरी खेत पर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही नामजद आरोपियों ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर जब उसके माता-पिता उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
Etah News: जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बालीदादपुर में किशोरी और उसके माता-पिता पर नामजद आरोपियों द्वारा हमला करने के मामले में सीओ के यहां फरियाद करने के बाद भी न्याय न मिलने पर आज एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।घटना 12 नवंबर की है, जब किशोरी खेत पर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही नामजद आरोपियों ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर जब उसके माता-पिता उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत थाना सकरौली में दर्ज कराई थी, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बीते गुरुवार को पीड़िता व उसके परिजनों ने क्षेत्राधिकारी नितीश गर्ग को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इसके बावजूद कोई सुनवाई न होने पर अब न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार ने 23 दिसंबर, सोमवार को दोपहर 1:20 बजे भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी सदस्य आशा राघव के साथ एसएसपी श्याम नारायण सिंह से मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है।पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार ने कार्यवाही करने की मांग की है।