Etah News: अवैध मिट्टी खनन का खुलासा, अधिकारियों पर संरक्षण के आरोप,छापे के बाद अधिकारीयों ने जेसीबी व ट्रैक्टर पकड़ कर छोड़ा

Etah News: कोतवाली पिलुआ क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है क्षेत्र के ग्राम गढ़वाला और किशनपुर में खुलेआम हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-26 18:03 IST

 Etah News 

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन का मामला सामने आया है जिनके वीडियो वायरल होने तथा शिकायतों के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्य वाही न करने तथा पकड कर छोड देने को लेकर क्षत्रिय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है

कोतवाली पिलुआ क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है क्षेत्र के ग्राम गढ़वाला और किशनपुर में खुलेआम हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

एटा जिले के ग्राम गढ़वाला, थाना पिलुआ क्षेत्र में अवैध खनन का मामला तब उजागर हुआ, जब शिकायतकर्ता अनुज कुमार ने खनन का वीडियो बनाकर प्रशासन को सौंपा जिस पर तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और तीन ट्रैक्टर तथा एक जेसीबी बिना नम्बर को खनन करते हुए पकड़ा। इन वाहनों को थाना पिलुआ भेज दिया गया।

जुर्माना तय लेकिन वाहन रिहा होने पर सवाल

जिला खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए वाहनों ने 2 मीटर से अधिक मिट्टी की खुदाई की थी, जो नियमों का उल्लंघन है। इस पर ट्रैक्टरों पर ₹25,000 और जेसीबी पर ₹1 लाख से ₹5 लाख तक का जुर्माना लगाया जायेगा । हालांकि, अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया गया है और न ही कोई रिलीज ऑर्डर जारी किया गया है।

सुरेश कुमार ने दावा किया कि वाहन थाना पिलुआ में होने चाहिए, लेकिन उनके छोड़े जाने की खबरें आ रही हैं। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता अनुज कुमार ने आरोप लगाया कि पकड़े गए वाहनों पर खनन की परमीशन दूसरे स्थान की थी। उन्होंने तहसील और पुलिस प्रशासन पर अवैध खनन में मिलीभगत और रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि 2 मीटर से अधिक मिट्टी की खुदाई साफ तौर पर वीडियो में दिखाई दे रही है।

ग्राम किशनपुर का मामला

इस बीच, ग्राम किशनपुर से का भी अवैध खनन का हुआ है जिसमें खुलेआम खनन होते दिखा। इसके बावजूद प्रशासन ने वहां कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही और मिली भगत के चलते ये खनन बिना किसी रोक-टोक के जारी है।

अवैध खनन पर प्रशासनिक चुप्पी

एटा जिले में कई स्थानों पर खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। शिकायतों और वीडियो सबूतों के बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता से स्थानीय लोग परेशान हैं। अनुज कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और कानून-व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय और अन्य अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री और उच्च प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करते हैं?

Tags:    

Similar News